Aavedan Wine Shop Tender in Rajasthan 2020 | राजस्थान आबकारी विभाग शराब ऑनलाइन आवेदन 2020

Wine Shop Tender in Rajasthan

हेल्पलाइन राजस्थान आबकारी नई नीति 2020|Rajasthan Liquor Contract|राजस्थान आबकारी विभाग टोल फ्री नंबर 2020|Rajasthan liquor contract lottery|राजस्थान आबकारी विभाग शराब ऑनलाइन आवेदन|राजस्थान शराब दुकान आवंटन लॉटरी प्रक्रिया 2020|Wine shop tender in rajasthan 2020|Rajasthan wine shop lottery result 2020|Daru theka form online 2020 rajasthan|Rajasthan excise shop list 2020|Abkari vibhag rajasthan 2020|aavedan| registration|online application form|download pdf form|notification|helpline number|Tollfree Number|List|Suchi|Eligibility Criteria|last date| https://rajexcise.gov.in/

Wine Shop Tender in Rajasthan 2020 

Wine Shop Tender in Rajasthan 2020 :- आप को बता दे की राजस्थान ने शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दि है। राजस्थान शराब दुकान आवंटन लॉटरी 2020 के लिए सरकार ने नए नियमो की घोषणा की है। इन नियमो में सरकार ने आवेदन के शुल्क में वृदि कर दी है। इन नियमो की घोषणा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में घोषणा की। राजस्थान सरकार ने शराब की दुकानों के लिए आवेदन शुल्क 30 हजार रुपए किया है। साथ ही राजस्थान सरकार ने बीयर की एक्सपायरी डेट 6 महीने से बढ़ा कर 1 साल है। सरकार ने राजस्थान आबकारी विभाग के अनुबंध की अवधि दिनांक 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक ही रहेगी। जो की एक साल के लिए वैद्य होगा।

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ऑनलाइन आवेदन 2020

दोस्तों हम इस आर्टिकल में आप को बतायेगे की आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। साथ में यह भी बतायेगे की फॉर्म के साथ किन किन से दस्तावेज लगेगें। यदि आप राजस्थान आबकारी विभाग शराब 2020 का ठेका लेने के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप भी एप्लीकेशन भर सकते हैं। एप्लीकेशन और रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा बहा से आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आप को बता दे की राजस्थान सरकार देसी शराब आवंटन के लिए विशाधिकार प्रणाली के अंतर्गत आवंटन करगी। इस के साथ ही अंग्रेजी शराब और वियर के ठेके लाइसेंस के आधार आवंटित किये जायेगे। साथ ही भांग के ठेके एप्लीकेशन फॉर्म भर कर उन की जाँच की जाएगी।

राजस्थान शराब दुकान आवंटन लॉटरी प्रक्रिया 2020

आप को बता दे की राजस्थान सरकार ने नई नीति 2020 के अनुसार जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर के सिविल क्लब दो लाख और अन्य स्थानों के सिविल क्लब के लिए डेढ़ लाख रुपए रखे हैं जिन में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इस के साथ ही राजस्थान सरकार ने जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर कॉमर्शियल क्लब राशि 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दी है। दूसरे स्थानों के लिए कॉमर्शियल क्लब में 1 लाख रुपए बढ़ाते हुए 4 से 5 लाख कर दिए है। राजस्थान सरकार ने प्रेस क्लब राज्य कर्मचारियों के क्लब के लिए 50 फीसदी शुल्क तय किया गया है।

राजस्थान शराब की दुकानों का खुलने और बंद होने का समय

सरकार ने शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है। शराब की बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा। साथ में सरकार ने शराब की दुकानों की संख्या कोई परिवर्तन नहीं किया है। जिस में अंग्रेजी शराब की दुकानों की संख्या 1 हजार तथा देसी शराब दुकानों की संख्या 6665 निर्धारित की गई है।

राजस्थान सरकार आबकारी नई नीति 2020

1. राजस्थान सरकार ने अपनी इस नई निति के अनुसार कहा की 30 फ़ीसदी राजस्थान निर्मित मदिरा हो।
2. राजस्थान निर्मित शराब में व्हिस्की, वोडका तथा रम होगी जो एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से निर्मित होगी।
3. राजस्थान सरकार ने अग्रिम विशेषाधिकार राशि 18 फ़ीसदी से गटा कर 14.5 फ़ीसदी कर दी है
4. सरकार ने धरोहर राशि को 8 से गटा कर 4 फीसदी कर दी है।
5. कम्पोजिट फीस में वार्षिक बिलिंग राशि को 8% से घटाकर 7% किया गया है।

6. राजस्थान सरकार ने देसी शराब का बेसिक लाइसेंस 10 प्रति बल्क लीटर निर्धारित की गई है।
7. राज्य सरकार द्वारा इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने के लिए टास्क फोर्स गठित की है।
8. टास्क फोर्स द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट की कई अन्य सिफारिश को आबकारी नीति में सम्मिलित किया गया है। प्रक्रिया के सरलीकरण पर जोर दिया गया है।
9. दुकानों का लाइसेंस तीन दिवस में जारी किया जाना अनिवार्य होगा।

राजस्थान क्लब बार लाइसेंस फीस

1. सरकार ने नई नीति के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस में बदलाव किया है।
2. राजस्थान सरकार ने देशी शराब ठेके लेने के लिए 10 लाख तक वाले समूह के लिए 25 हजार रूपये निर्धारित किया है।
3. इस साथ सरकार ने 10 लाख से ऊपर समूह के लिए 30 हजार रूपये आवेदन शुल्क रखा है।
4. राजस्थान सरकार ने जयपुर और जोधपुर के लिए 26 लाख रुपए सालाना बेसिक लाइसेंस फीस।
5. इस के साथ ही माउंट आबू और, जैसलमेर के लिए 22 लाख रुपए लाइसेंस फीस निर्धारित की है।
6. आवेदन फीस हर आवेदन के लिए अलग अलग होगी जो की बापिस नहीं की जाएगी।

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका होटल लाइसेंस फीस

1. होटल बार लाइसेंस फीस नए सिरे से निर्धारित की गई है।
2. यदि फाइव स्टार होटल में बार खोलना चाहते हैं तो उस के लिए 30 लाख रुपए सालाना देना होगा।
3. इस के साथ यदि आप 4 स्टार होटल के लिए 22 लाख रुपए देना होगा।
3. 3 स्टार होटल के लिए 15 लाख रुपए देना होगा।
4. सरकार ने लग्जरी ट्रेन के लिए 10 लाख रुपए निर्धारित किये है।

Documents for Wine Shop Tender in Rajasthan 2020

1. आवेदक का पैन कार्ड।
2. आवेदक का आधार कार्ड।
3. आवेदक के पास हैसियत प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
4. आवेदक का परिचय-पत्र में से किसी एक की स्व प्रमाणित फोटो प्रति सलग्न करनी है।।
5. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

Online Application Rajasthan Abkari Vibhag Laatri 2020  

1. राजस्थान देसी अंग्रेजी बियर ठेका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://rajexcise.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
2. उस के बाद आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Wine Shop Tender in Rajasthan

3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
4. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

Rajasthan Liquor contract lottery payment fee

1. हम आपको बताएंगे कि आप Payment fee ऑनलाइन देख सकते
2. चालान बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rajexciselottery2019-20.org/

पर जाएँ।
3. आप के सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
4. इस में आप एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
5. अब अपना चालान जनरेट करें।
6. चालान जनरेट करने के बाद इसे अपने पास रखें।

 

राजस्थान आबकारी विभाग शराब हेल्पलाइन 

Tollfree No. for Complaint – 1800-180-6436

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.