राजस्थान कंगारू मदर केयर 2020, राजस्थान नवजात शिशु योजना 2020, राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2020, Rajasthan Navjat Suraksha Yojana 2020, Download,Application Form,aavedan, Online registration,online application form,last date download pdf form,notification, website,helpline number,Tollfree Number,List, Suchi,Eligibility criteria,status
मुख्य जानकारी
Rajasthan Navjat Suraksha Yojana 2020
Rajasthan Navjat Suraksha Yojana 2020 :- राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य से सम्वन्धित राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना शुरू की है। राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2020 के तहत सरकार उन शिशुओं की देखभाल करेगी जो कम वजनी, कुपोषित और समय से पहले जन्मे नवजात हैं। नवजात सुरक्षा योजना की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री ने मएमएस मेडिकल काॅलेज के आडिटोरियम में आयोजित कंगारू मदर केयर काॅन्फ्रेंस के दौरान की।
राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2020
उन्होंने कहा ही राजस्थान में ऐसे कई नवजात शिशु हैं जो स्वास्थ्य सही न होने के कारण मौत हो जाती है। राजस्थान सरकार ने कहा है की प्रदेश में किसी भी नवजात की मौत न हो इसके लिए जल्दी ही प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। सरकार जल्द ही 77 मास्टर ट्रेनर्स तैयार करेगी। इस के दौरान सरकर जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘कंगारू मदर केयर’ के बारे में सब लोगो जागरूक करेगी।
राजस्थान कंगारू मदर केयर
राजस्थान सरकार जल्द ही स्वास्थ्य मित्रों की न्युक्ति करेगी। इस स्वास्थ्य मित्रों को सरकार केएमसी का प्रशिक्षण देगी। ताकि राजस्थान में शिशु मृत्यु दर को काम किया जाये। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की राजस्थान में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। राजस्थान में पहले मृत्यु दर 41 प्रतिशत थी। अब यह 35 प्रतिशत रह गई है।
Impotent Points of Rajasthan Navjat Suraksha Yojana
1. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य ने कहा हे की नवजात शिशुओं के लिए ‘कंगारू मदर केयर’ बेहतरीन काॅन्सेप्ट है।
2. राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना के तहत बिना किसी खर्च के केवल ‘स्पर्श चिकित्सा’ के जरिए बच्चा बेहतर स्वास्थ्य पा सकता है।
3. राजस्थान सरकार जल्द ही कंगारू मदर केयर पद्वति को भी ‘निरोगी राजस्थान’ का हिस्सा बना देगी।
4. राजस्थान सरकार इस योजना के लिए 77 मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने जा रही हैं।
5. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में शिशु मृत्यु दर में हालांकि कमी आई है।
6. पहले जहां यह 41 प्रतिशत था वहीं अब 35 प्रतिशत रह गया है।
Official Website :- http://hte.rajasthan.gov.in/
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply