![[Application form] Varun Mitra Yojana PM Modi [Application form] Varun Mitra Yojana PM Modi](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://pradhanmantrivikasyojana.in/wp-content/uploads/2018/12/Application-form-Varun-Mitra-Yojana-PM-Modi.jpg)
Varun Mitra Yojana PM Modi Varun Mitra Scheme PM Modi Narendra Modi Government सोलर वाटर पम्पिंग वरुण मित्र कार्यक्रम वरुण मित्र ट्रेनिंग Varun Mitra Training PDF form
मुख्य जानकारी
Application form Varun Mitra Yojana PM Modi
Varun Mitra Yojana PM Modi :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने गरीब व् विरोजगार युवाओ के लिए वरुण मित्र योजना Varun Mitra Yojana PM Modi शुरू की हैं। इस योजना के तहत सरकार विरोजगार युबाओ को 21 दिनों की मुफ्त ट्रेनिंग देगी। दोस्तों प्रधान मंत्री की इस योजना से काफी युबाओ को रोजगार के साधन मिलेंगे। Varun Mitra Scheme की शुरुआत प्रधान मंत्री 1 जनवरी, 2019 को करेंगे। दोस्तों सरकार प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना को नए साल के पहले दिन से ही वरुण मित्र योजना शुरू कर रही है। यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से संचालित की जाएगी। इस योजना को सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम भी कहा जाता है। दोस्तों इस ट्रेनिंग के बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों हम आप को अपने अट्रिकल के द्वारा बतायेगे की आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। और इस ट्रेनिंग से आपको क्या-क्या फायदा मिल सकता है।
एप्लीकेशन फॉर्म प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना 2020
इस कार्यक्रम का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट और सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट साथ ही डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी।
Benefit of PM Modi Varun Mitra Scheme
1. दोस्तों आप को बता दें की ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी।
2. इस टाइम में कुल 120 घंटे की क्लास दी जाएगी।
3. दोस्तों यदि आप भी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आपको 28 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा।
4. इस ट्रेनिंग के दौरान आप को क्लास रूम लैक्चर के अलावा प्रैक्टिल, फील्ड विजिय और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी।
5. दोस्तों आप को यह ट्रेनिंग सरकार द्वारा फ्री में मिलेगी।
6. दोस्तों यदि आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे।
7. वरुण मित्र ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
How to apply for Varun Mitra Scheme PM
1. दोस्तों सब से पहले आप को निचे दिए गया लिंक में Varun Mitra Training PDF form download करना होगा।
2. उसे के बाद आप को उस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
3. फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को साथ में लगाए।
4. उस के बाद आप को ट्रेनिंग के लिए आपको 28 दिसंबर तक [email protected] या [email protected] पर फॉर्म भर कर मेल करना होगा।
5. उस के बाद आप को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा।
Sir Varun Mitra me
Mai bhi apply krna chahta hu
OK JI , AP BHI KAR SKTE HEN
Hello Sir,
Myself Suman Sinha from Sonarpur, kolkata. I am a registered applicant of varunmitra yojna. Solar training start ho gaya hai but mujhe abhi tak koi letter nehi aya hai. I just want to know that, is varunmitra yojna a fake advertisement of central govt.?
Mob – 6290977549
no its not fake, u see advt.