vidhwa pension yojana mp,pension mp 2020 list,aavedan apply online,online registration, online form,Application Form Vridhavastha Pension Yojana MP,download pdf form,notification,website, helpline number,List,Suchi, eligibility criteria,Beneficiary Suchi,vidhwa pension yojana mp form pdf, vidhwa pension yojana in hindi,bridha pension list,gram panchayat pension,viklang pension list mp,mp pension calculation,मध्यप्रदेश वृद्वावस्था पेंशन योजना 2020
मुख्य जानकारी
Application Form Vridhavastha Pension Yojana MP 2020
Application Form Vridhavastha Pension Yojana MP :- मध्यप्रदेश में भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वृद्धाें को आर्थिक सहायता प्रदान करने के मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना को आरम्भ किया है। मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना को पूरा नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना है। मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का क्रियान्वयन एवं संचालन मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक आवेदनकर्त्ता को पेंशन के रूप में प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है। वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म मध्यप्रदेश सरकार द्वारा socialjustice.mp.gov.in वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है।
मध्यप्रदेश वृद्वावस्था पेंशन योजना 2020
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वृद्धाें को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिसे बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की कोई दिकत न हो। इस योजना का लाभ लेने व लाभार्थी बनने के लिए इच्छुक आवेदक को पेंशन फार्म भरना होगा।
Eligibility Criteria of Indira Gandhi Vridhavastha Pension Yojana MP
1. इस योजना को लाभ लेने के लिए लाभार्थी मध्यप्रदेश को निवासी होना चाहिए।
2. इस पेंशन योजना में आवेदक (पुरूष अथवा स्त्री) की आयु 60 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए।
Benefit of Indira Gandhi Vridhavastha Pension Yojana Madhya Pradesh
1. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 60 वर्ष से 79 वर्ष तक आयु लोगो को प्रतिमाह ₹ 300 की दर से पेंशन दी जाती है।
2. 80 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के हितग्राहियों को प्रतिमाह रु. 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
How to Apply Indira Gandhi Vridhavastha Pension Yojana Madhya Pradesh
इस पेंशन योजना के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदक अपने मूल निवास के ग्रामीण क्षेत्र में- ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के कार्यालय में तीन फोटो, आयु की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र तथा बी.पी.एल. कार्ड आवेदन-पत्र के साथ जमा करायें।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना Official Website
Vridhavastha Pension Form
Notification
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
kagjo me khub chal rahi hai yojanaye pari yojanaye