Free Silai Machine Yojana Himachal Pradesh

HP Muft Silai Machine Yojana

Free Silai Machine Yojana Himachal Pradesh,helpline No., in hindi,online form,online application form ,notification, application ,form download,pdf form,how to apply,apply online,details,benefit, eligibility criteria,objective,status check online,नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना ,Free Sewing Machine scheme

Free Silai Machine Yojana Himachal Pradesh

Free Silai Machine Yojana Himachal Pradesh :- दोस्तों जिसकी आप को पता होगा की हिमाचाल प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए “मुफ्त सिलाई मशीन योजना” के तहत “नि:शुल्क सिलाई मशीन” देने जा रही है। हम आप को बताना चाहते हैं की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं। और इस योजना के लिए आप अपना आवेदन किस तरह कर सकते हैं।

साथ में इस योजना के लिया किन किन दस्तावेजों की जरूरत है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचाल प्रदेश सरकार BPL और IRDP परिवारों की महिलाओ को महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन देगी। इस योजना के तहत जिन महिलाओ ने सिलाई का कोर्स किया है और उनके पास सिलाई का सर्टिफिकेट है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक महिला अपने लिए घर में ही रोजगार स्थापित करने में सक्षम हो।

Objective of Muft Silai Machine Yojana Himachal Pradesh

* सरकार ने महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरुआत की है।
* देश में आज भी साक्षरता के मसले पर ग्रामीण महिलाएं बहुत पीछे है।
* यह महिलाएं घरेलु काम जैसे- सिलाई, बुनाई, कढ़ाई और कई कामों में माहिर होती है।

* सरकार द्वारा दी जाने वाली सिलाई मशीन सुविधा इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भुमिका निभा सकती है।
* यह घर बैठे सिलाई से अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है।

* नि:शुल्क सिलाई मशीनों का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं रोजगार की और प्रेरित करना है।
* इस योजना से ग्रामीण महिलाओं की स्थिति को सुधारना है।

Eligibility Criteria / Benefit of Muft Silai Machine Yojana HP

* इस योजना के तहत आवेदक हिमाचाल प्रदेश का निवासी होना चहिये।
* यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी साथ ही स्वयं के लिए रोजगार स्थापित करने में सक्षम होगी।

* नि: शुल्क सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
* हिमाचाल प्रदेश में महिलाओं के परिवार की आय 35,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Document for HP Muft Silai Machine Yojana

* आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
* आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र।
* आवेदक का आयु प्रमाण पत्र।

* आवेदनकर्ता का BPL /IRDP प्रमाण पत्र।
* हिमाचली होने का प्रमाण पत्र।
* सिलाई सिखने का प्रमाण पत्र।

फॉर्म को भरने के बाद पटवारी से वेरीफाई करबाना होगा और उस के बाद तहसीलदार से हस्ताक्सर करवाने होंगे इस के baad फॉर्म को श्रमिक कार्यालय में जमा करबाना होगा।

Apply Link

Official website
Muft Silai Machine form

How To Apply।Apply Online।Online Registration।Online Form।Online Date।Details। HP Muft Silai Machine Yojana । नि: शुल्क सिलाई मशीन । फ्री सिलाई मशीन । मुफ्त सिलाई मशीन योजना/Free Silai Machine Yojana/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचाल प्रदेश 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।