West Beangal Yuvashree Arpan Scheme 2020,पश्चिम बंगाल युवाश्री अर्पण योजना 2020 ,aavedan apply online,online registration,Application form Yuvashree Arpan Scheme West Bengal,download pdf form,yuvashree prakalpa in bengali,yuvashree form online application 2020,yuvashree view new list ,yuvashree online application 2020, employment bank new list 2020,employment bank login,yuvashree scheme details,employment bank job seeker login,helpline number,List,Suchi,eligibility criteria,Beneficiary Suchi
मुख्य जानकारी
Application form Yuvashree Arpan Scheme West Bengal
Application form Yuvashree Arpan Scheme West Bengal 2020 :- दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी की पश्चिम बंगाल सरकार ने युवाओ के लिए युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल Yuvashree Arpan Scheme West Bengal दोस्तों आप को बता दे की युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल का मुख्य उदेश्य पश्चिम बंगाल के युवाओ को रोजगार के साधन मुहया करवाना है। इस योजना के तहत सरकार युवाओ को आर्थिक सहायता देगी। सरकार इस योजना के लिए युवाओ को छोटे व लघु को शुरू करने के लिए फण्ड भी प्रदान करेगी। पश्चिम बंगाल सरकार की यह योजना राज्य में विकास दर को बढ़ाएगी और युवाओ को रोजगार के अबसर भी मिलेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना से पश्चिम बंगाल के लगभग 50,000 युवाओ को रोजगार मिलेगा और उन्हें साथ ही 1 लाख रूपये की वृत्तीय भी दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल युवाश्री अर्पण योजना 2020
दोस्तों हम इस आर्टिकल के तहत आप को बतायेगे की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं। और साथ ही इस योजना के लिए किस प्रकार लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों आप को बता दे की पश्चिम बंगाल सरकार युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल Yuvashree Arpan Scheme West Bengal को 1 अप्रैल 2019 से शुरू होगा। युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल के लिए सरकार ने 500 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही बेरोजगारी को 40 प्रतिशत तक कम कर दिया है और मनरेगा के तहत रोजगार सृजन में नंबर एक बन गई है। अब फिर से बेरोजगारी को कम करने के उद्देश्य से डब्ल्यूबी राज्य सरकार ने युवाश्री अर्पण योजना की घोषणा की है।
Benefits of Yuvashree Arpan Yojana WB
1. युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल के तहत पश्चिम बंगाल सरकार लगभग 50,000 युवाओ को 1 लाख आर्थिक राशि प्रदान करेगी।
2.पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की युवाश्री अर्पण योजना महत्वकाक्षी योजना है।
3. युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल से पश्चिम बंगाल में बिरोजगारी काम होगी।
4. पश्चिम बंगाल सरकार युवाओ के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है।
5. इस योजना की घोषणा के बाद सरकार युवा अर्पण योजना को बड़े पैमाने पर बिस्तर किया जायेगा।
6. युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल योजना को 1 अप्रैल 2019 से शुरू किया जायेगा।
Eligibility Criteria Yuvashree Arpan Scheme WB
1. युवाश्री अर्पण योजना पश्चिम बंगाल का लाभ लेने के लिए पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
2. युवा अर्पण योजना पश्चिम बंगाल के लिए सभी ITI Pass या Diploma होना आवश्यक है।
3. युवा अर्पण योजना का लाभ लेने के लिए अच्छा स्टार्टअप प्लान होना चाहिए।
4. जो युवा एक नया व्यवसाय खोलने में रुचि रखते हैं और अपने लिए स्वयं रोजगार बनाने के लिए नए विचार रखते हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
5. पश्चिम बंगाल सरकार युवा अर्पण योजना का लाभ उन सभी युवाओ को देगी जो मान्यता प्राप्त संस्थानों से तकनीकी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं।
How To Apply for Yuvashree Arpan Yojana
1. सब से पहले आधिकारिक वेबसाइट https://employmentbankwb.gov.in/index.php पर जाएँ।
2. उस के बाद Yuvasree पर क्लिक करें।
3. अब आप को Registration करना होगा।
4. अब आप Registration फॉर्म को “Submit” कर दें।
5. अब आप को लॉगिन करना होगा।
6. अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरिके से भरना होगा।
7. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
8. अब आप इस योजना का लाभ उठायें
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply