उत्तर प्रदेश आवास सहायता योजना 2020 | UP Awas Shayta Yojana Online Application

Uttar Pradesh Awas Shayta

उत्तर प्रदेश आवास सहायता योजना 2020|How To Apply Apply Online Online Registration|Online Form Online Date| Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana Online Application 2020

Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana Online Application 2020

Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana Online Application 2020 :- जैसा की आप जानते हैं की देश में बहुत बारिस, बाढ़, आदि से की लोग बेघर हो गया हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अब बेघर लोगों को मुफ्त घर मुहैया कराने की योजना बना रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में आवास सहायता योजना की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए पंजीकृत गरीब श्रमिको को आवासीय सुविधा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश आवास सहायता योजना 2020

इस आवासीय योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। या लाभार्थी Online Application form भर सकते हैं। ये योजना ख़ासतौर से पंजीकृत श्रमिकों के लिए लागू की गई है। वहीं जिन उत्तर प्रदेश निवासियों के पास स्वयं का आवास नहीं है। वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। आइए योजना से जुड़ी जानकारी को विस्तार से जान लेते है|

Objective of Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana 2020

1. सरकार जल्द ही बेघर और गरीब लोगो को घर मुहया करबाने वाली है।
2. जिसके तहत सरकार समाज के निम्न आय समूह श्रेणी से संबंधित लोगों को किफायती घर प्रदान कर रही है।
3. इस नई आवास योजना का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है।

4. योजना के तहत गरीबों के लिए नि:शुल्क आवास के अलावा LIG श्रेणी के लोगों को सस्ती कीमत पर घर उपलब्ध कराया जाएगा।
5. योजना में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम, 1996 की धारा-12 के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष तक पंजीकृत सभी लाभार्थी श्रमिक पात्र होंगे।

Eligibility Criteria of Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana 2020

1. 2020 वित्तीय वर्ष में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक पात्र होंगे।
2. लाभार्थी के पास पक्का आवास न हो।
3. लाभार्थी नियमित अंशदान जमा करता हो।

4. जो लाभार्थी केंद्र या राज्य सरकार की दूसरी योजनाओ में आवास हेतु सहायता का लाभ पाने वाले श्रमिक इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
5. उन परिवारों को लाभ मिलेगा जिनके पास स्वयं अथवा परिवार के नाम भूमि उपलब्ध हो।
6. कार्य स्था/निवास एक ही जिले में होने पर वरीयता प्रदान की जाएगी।

7. लाभार्थी को इस योजना का लाभ केवल एक बार ही मिलेगा।
8. पति/पत्नी दोनों पंजीकृत हैं तो लाभ में पत्नी को वरीयता दी जाएगी।
9. परिवार के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक स्वयं, उसकी पत्नी आश्रित माता-पिता, एवं 21 वर्ष से कम आयु के पुत्रता अविवाहित पुत्री शामिल होंगे।

Benefits of Uttar Pradesh Awas Shayta Yojana

1. आवेदक को एक ही लाभार्थी को एक साथ दोनों लाभ नही दिया जाएगा।
2. योजना के तहत 100000 रुपए की धनराशि 2 किश्तों में दी जाएगी।
3. इसके अलावा मरम्मत हेतु 15000 रुपए की धनराशि दी जाएगी।
4. पति ⁄ पत्नी दोनो पंजीकृत हैं तो लाभ में पत्नी को वरीयता दी जाएगी।

Required Documents for Application

1. पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा निर्गत पहचान प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
2. निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
3. जमीन के दस्ताबेज फोटोकॉपी।

Awas Shayta Yojana Online Application Form

1. लाभार्थी को आवास सहायता योजना में Registration करने के लिए आधकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
2. Registration करने के लिए http://uplabouracts.in/CommonForms/frm_memberRegistration.aspx पर जाए।
3. उस के बाद New Registration पर क्लिक करें।

4. इस के बाद एक Registration form ओपन होगा।
5. फॉर्म भरने के बाद इसे Submit कर दें
6. पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा निर्गत पहचान प्रमाण-पत्र की सत्यापित फोटो-प्रति जमा करनी होगी।

7. निवास प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति और भूमि के स्वामित्व के अभिलेख की सत्यापित प्रति आदि जमा करनी होगी।
8. इस आशय का शपथ-पत्र के केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना में उसे अथवाउसके परिवार के सदस्य को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

Click Here For New Registration

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

5 Comments

  1. Sir.mera name ramsaran Singh .mere father.jayprakash Singh. Mai bill.nagla bans post karsana district kasganj (up)pin code 207241 sir. mujhe .mujhe pandit deendyal awas mile mere pass na jameen h n makan hai. think you

  2. mera name pankaj singh h mere pas nato jameen h na ghar hai mere pitaji ka sri lakhami chand h mera gaw bhankari ahivasi post bankari ahivasi jila aligarh hai thana vijaygarh h ganw cod 202002

  3. Sir mera name pankaj singh mere father ka name lakhami chand mai bill bhankari ahivasi post bhankari ahivasi district aligarh (up) pin code 202002 sir mujhe mujhe jatav pankaj singh awas mile mere pass jameen h n makan hai think you

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.