
c.g mukhyamantri teerth darshan yojna 2020, cg mukhyamantri teerth darshan yojna list 2020, cg tirth yatra form, cg tirth yatra form pdf, m p mukhyamantri teerth darshan yojna list 2020, mp mukhyamantri teerth darshan yojana 2020 registration, mukhyamantri teerth yatra online, mukhyamantri teerth darshan yojna betul, Chhattisgarh Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2020,मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020
मुख्य जानकारी
Chhattisgarh Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2020
Chhattisgarh Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana :- जैसा की आप को पता होगा की छत्तीसगढ़ की सरकार ने वरिष्ठ नागरिको के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के निवासी वरिष्ठ नागरिको (60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति) को उनके जीवनकाल में एक बार, प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक या एक से अधिक स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020
Eligibility Criteria of Chhattisgarh Mukhyamantri Nishaktajan Tirth Yatra Yojana
1. लाभार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
2. लाभार्थी की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
3. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पहले आयोजित यात्राओं में न लिया हो।
4. यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टी.बी. कांजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध सम्बन्धी बीमारी, coronary अपर्याप्तता, coronary thrombosis, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो।
5. इस योजना के अंतर्गत आवेदक के नि:शक्त होने की स्थिति में निम्नलिखित शर्ते पूर्ण होनी चाहिए ।
6. श्रवण बाधित, मूक-बधिर, दृष्टि बाधित एवं अस्थि बाधित नि:शक्तजन तीर्थयात्रा पर जाने हेतु पत्र होंगे।
7. तीर्थयात्रा पर जाने वाले नि:शक्तजन की आयु 18 वर्ष से अधिक होगी।
8. योजनान्तर्गत ऐसे सभी नि:शक्त व्यक्ति पत्र होंगे जो आयकर दाता न हो।
नि:शक्तजनों के लिए विशेष तीर्थयात्रा कार्यक्रम हेतु तीर्थ स्थानों की सूची
1. उज्जैन, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर।
2. पूरी, भुवनेश्वर, कोणार्क।
3. मथुरा जन्मभूमि, वृन्दावन।
4. प्रयाग, काशी, विश्वनाथ हनुमान मंदिर।
5. शिरडी, शनि-सिगनापुर, त्रयम्बकेश्वर।
6. हरिद्वार, ऋषिकेश, भारत माता मंदिर।
7. द्वारिका, सोमनाथ, नागेश्वर।
Important Things During Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
1. यात्री किसी तरह के ज्वलनशील पदार्थ साथ नहीं ले जा सकेंगे।
2. यात्री अपने साथ आभूषण आदि भी नहीं ले जा सकेंगे।
3. स्वयं के व्यय के लिए कुछ आवश्यक राशि रखें।
4. यात्री तीर्थ की मर्यादा के अनुसार आचरण करेंगे ताकि प्रदेश की छवि अन्यथा प्रभावित न हों।
5. ठण्डे तीर्थ स्थानों की यात्रा के समय गर्म कपड़े रखें।
6. साथ में ले जाने वाले सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
7. अपना मोबाइल नंबर, सहायक का मोबाइल नंबर अथवा अपने किसी सहयात्री का मोबाइल नंबर साथ जा रहे विभागीय अधिकारी अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकारी को अवश्य नोट करावे।
Online Application of Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
1. योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
2. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
3. पहचान पत्र (राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विद्युत् देयक, मतदाता पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, अथवा अन्य ऐसा प्रमाण-पत्र जो शासन द्वारा स्वीकार्य हो)
4. आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र जिस में उन की आयु अंकित हो।
5. गरीबी रेखा से संबंधित प्रमाण-पत्र बी.पी.एल. कार्ड / अंत्योदय कार्ड / मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का कार्ड।
6. आवेदनकर्ता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र
7. आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान
8. इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
Important instructions
1. पहचान पत्र एवं प्रमाण-पत्र अपलोड करने के लिए कृपया .pdf फाइल फॉर्मेट का ही चयन करें|
2. पहचान पत्र एवं प्रमाण-पत्र की साइज़ 1 MB या उससे कम होना चाहिए|
3. फोटो एवं हस्ताक्षर/ अंगूठे अपलोड करने के लिए कृपया ( .jpg, .tif, .jpeg, .png) फाइल फॉर्मेट का ही चयन करें|
4. फोटो एवं हस्ताक्षर/ अंगूठे की साइज़ 25KB के अन्दर ही रखे|
Leave a Reply