मुख्य जानकारी
e-Mitra Registration Rajasthan
e-mitra registration rajasthan :- दोस्तों आप को बता दे की राजस्थान सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए e-mitra योजना शुरू की है। e-mitra के द्वारा सरकार लोगो को कई प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करवाएगी। इस e-mitra योजना के द्वारा लोग बिजली, पानी, मोबाइल, जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र लेने, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस जमा करवाने के लिए यदि की लड़के यह लड़की ने विवाह प्रमाण पत्र बनवाना है, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, या रोज़गार के लिए आवेदन करवाने के लिए उपयोग किया जायेगा।
राजस्थान ई मित्र सर्विस
दोस्तों आप को बता दे की e-mitra में 450 से भी अधिक योजना हैं जिन का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं। राजस्थान में e-mitra योजना का लाभ लगभग 50 – 60 लाख लोग हर महीने उठा सकते हैं। आप को बता दे की सरकार ने प्रत्येक योजना के लिए मूल्य निर्धारित किये हैं। इन दरों का भुगतान करके आप e-mitra योजना का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों आप को पता होगा की राजस्थान सरकार ने 15000 ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग सेवाएं हुरु की हैं। इस बैंकिंग योजना के तहत सरकार लोगो के घरो में बैंकिंग सुविधा दे रही है। जिसे अब लोग बैंक जाना काम कर दिया है।
आप को बता दे की राजस्थान में देश का पहली बार गांवों में e-mitra ई-मित्र ‘सर्विस एटीएम शुरू किया है। इस के तहत सरकार हर गांव में में ई-मित्र ‘सर्विस एटीएम’ लगा रही है। जिस के द्वारा अब लोगो को बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी। गांव में चलने बाले एटीएम में गाँव का प्रत्येक नागरिक e-mitra की विभिन्न सेवाएँ ले सकेंगे। अब सारी सेवाएं डिजिटल हो जाने के कारण घर वैठे सभी सेवाओं का लाभले सकेंगे।
दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप e-mitra का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। सरकार ने e-mitra के लिए वेबसाइट भी जारी कर दी है। जिस में सारी सेवाएं एक ही वेबसाइट में मिल जाएगी। दोस्तों अब हम आप को बतायेगे की आप किस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तथा किस प्रकार इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
How to registration e-mitra rajasthan
1. सबसे पहले आप को e-mitra rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register
2. उस के बाद आप को Registration पर जाना होगा।
3. अब आप को Citizen में जाना होगा।
4. इस के बाद आप के सामने registration form खुलेगा जिस में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
5. फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को साथ में लगाएं।
6. अब सब्मिट बटन को क्लिक करें।
Impotent Link
Rajasthan e-mitra Official website
e-mitra Login
Rajasthan e-mitra Registration
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply