मुख्य जानकारी
Exam Online Application 9th to 12th Students of CG
Exam Online Application 9th to 12th Students of CG :- दोस्तों आप को बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार के द्बारा माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार 9वीं से लेकर 12वीं तक के परीक्षा Online form ले रहा है। इस उदेस्य एग्जाम के बारे में हर छोटी बडी जानकारी किसी भी स्तर पर अब कागजी कार्रवाई के रूप में नहीं हो सकेगी।
9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों अब परीक्षा फार्म भरने के लिए अब हाथ से हस्ताक्षर करने या लिखने की जरूरत नहीं होगी। इस नई व्यवस्था से 9 से 12 तक की कक्षा में पढने वाले जिले के 87 हजार 500 सौ विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। Online form भरकर Yes या No क्लिक करने से फॉर्म स्वीकार या अस्वीकार होंगें।
Online Application Examination Scheme for students of CG 9th to 12th standard
1. 31 अगस्त तक सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के मौजूदा सत्र में हुए दाखिलों की सूची बोर्ड के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगी।
2. जैसे ही रिकार्ड मंडल के कम्प्यूटर्स में पहुंचेगा बोर्ड के अधिकारी 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षाओं के आवेदन पत्र का प्रारूप अपलोड कर देंगें।
3. नई बात यह कि स्कूलों में प्राचार्यो को इस प्रारूप को डाउन लोड करने की जरूरत नहीं है।
4. यदि छात्र स्कूल में पढ़ रहा है तो यस नहीं तो नो लिख देना है।
5. इस बार क्लिक से ही विद्याथिर्यो के आवेदन मंजूर हो जाएंगे।
6. छात्रों को अब उनके आवेदन पत्र पर खुद के हस्ताक्षर करने की जरूरत भी नही है।
7. छात्रों की संख्या के हिसाब से सिर्फ परीक्षा शुल्क ही जमा कराया जाएगा।
8. स्कूलों में किस क्लास में कितने छात्रों के प्रवेश सूची में नाम है बोर्ड के अफसरों की वहीं कम्प्यूटर पर मिला जाएगा।
9. 12 वीं कक्षा में कौन छात्र कौन सा विषय लेकर पढ़ रहा है इसकी सारी जानकारी सूची में रहेगी।
10. इसी तरह 10वीं वालों की संख्या भी रहेगी। मंडल को परीक्षा फार्म के नाम से एक पेज कम्प्यूटर में डालना है।
11. इस पर स्कूल से जो रिकार्ड जाएगा उसका मिलान किया जाएगा, जो छात्र स्कूल किसी भी वजह से छोड चुके है उनके नाम डिलीट कर दिए जाएंगे।
परीक्षा फीस सीधे बोर्ड के बैंक खाते में
1. अगले सत्र से तो परीक्षा फीस भी छात्र सीधे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करेंगे।
2. स्कूलों में पैसा जमा करने का भी झमेला नहीं रहेगा।
3. परीक्षा फॉर्म जमा होने के बाद माशिमं के अफसरों की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन स्कूलों में भेंजे जाएंगे।
4. प्राचार्यो की ओर से इन्हें डाउनलोड किया जाएगा।
5. हालांकि छात्र चाहे तो वे खुद भी इसे कम्प्यूटर से निकाल सकते है।
6. परीक्षाओं के आवेदन पत्र से लेकर प्रवेश पत्र समेत अन्य सभी कामों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की जा रही है।
7. तरह दूरदराज के इलाको में पढ़ने वाले छात्रों को नये सिस्टम से सुविधा होगी।
8. स्कूलों में शिक्षको के साथ-साथ प्राचार्यो का काम भी आसान हो जायेगा।
Good article Thanks for Sharing
It’s is very helpful for me I am in standard 12th science
pls apply