MP CM Kamal Nath Contact Number Address मध्यप्रदेश कमल नाथ मुख्यमंत्री के फोन नंबर

MP Mukhya mantri Kamal Nath Contact Number, Residence Address

MP CM Kamal Nath Contact Number Address

दोस्तों आप को पता होगा की मध्यप्रदेश में नइ सरकार बन गई है। दोस्तों और साथ में ही सरकार ने अपने नइ मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है। दोस्तों और आप को पता होगा की कांग्रेस ने कमल नाथ जी को मुख्यमंत्री बना दिया है। उस के साथ ही सरकार ने अपना काम काज भी शुरू कर दिया है। चुनावो से पहले सरकार ने अपने जो बड़े किये थे उन को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया है। दोस्तों हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को मुख्यमंत्री के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश कमल नाथ को मुख्यमंत्री मोबाइल नंबर, फोन नंबर, कांटेक्ट नंबर, व्हाट्सएप, ऐड्रेस/ सीएम आवास एवं घर का पता के साथ साथ अधिकारिक ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी भी भी देंगे। जिससे आप को यदि इस की जरूरत पड़े तो आप हमारे आर्टिकल के द्वारा इस का लाभ ले सकते है।

मध्यप्रदेश कमल नाथ मुख्यमंत्री के फोन नंबर

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का जन्म 18 नवंबर को हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत सन 1980 में की जब वह लोकसभा का चुनाव जीते। उसके बाद सन् 1985 में उन्होंने आठवीं लोकसभा का चुनाव तथा सन 1989 में लोकसभा का दशमा चुनाव सन 1991 में जीता। दोस्तों भविष्य में यदि आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं। अपनी समस्या मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से बता सकते हैं। हम अपनी इस पोस्ट में राजस्थान मुख्यमंत्री ईमेल आईडी टि्वटर फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम यूट्यूब अकाउंट की जानकारी देंगे।

दोस्तों अब हम मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के जीवन में कुछ प्रकाश डालते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जन्म मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। तथा उनकी पढ़ाई दून स्कूल में हुई थी। उन के पास उच्च शिक्षा की कॉमर्स विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं जो कि उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से कोलकाता यूनिवर्सिटी से मिली हे अगर उनकी निजी जिंदगी की बात की जाए, तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पत्नी का नाम श्रीमती अलका नाथ है। कमलनाथ का विवाह 27 जनवरी 1973 को हुआ. मुख्य मंत्री कमलनाथ के दो बेटे हैं। सितंबर 2011 में उनको सबसे अमीर कैबिनेट मिनिस्टर बताया गया है. उनके संपत्ति 2.73 बिलियन है।

MP CM Kamal Nath Contact Number, Whatsapp, Residence Address, Phone Number, Email Id

पूरा नाम – कमल नाथ

राजनीतिक पार्टी – इंडियन नेशनल कांग्रेस

राज्य – मध्य प्रदेश

पहला चुनावी क्षेत्र- छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

Facebook Page – www.facebook.com/TheKamalNath

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

7 Comments

  1. सर मै जबलपुर जिले के पाटन नगर में वार्ड नंबर 6 का निवासी हूं और मेरा नाम स्वाभिमान योजना में था और मेरी योजना में ट्रेनिंग भी हो चुकी है परन्तु मेरे खाते में कोई रुपया नहीं आया है मेरा विवरण है,,नाम – राकेश कुमार विश्वकर्मा
    पिता – खूब्बी लाल
    पाता – वार्ड नंबर 6 पाटन, नगर परिषद पाटन
    मेरे साथ धोका हुआ है कुछ हो सकता है बड़ी कृपा होगी

  2. सर जी मेरा नाम नरेंद्र तिवारी है मैं कोलारस जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश से हूं मैं सन 1984 से पूर्व शासकीय जमीन पर निवास कर रहा हूं एवं मंदिर की सेवा पूजा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं लेकिन पैसे की दम पर एक बनिए ने शासन द्वारा मेरे घरों को तुड़वा दिया और मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई कोलारस नगर पंचायत ने मुझे 20 तारीख को नोटिस दिया तीन दिवस में हटाने का और 21 तारीख को तोड़ दिया सर जी मेरा काफी नुकसान हुआ है अतः आपसे निवेदन है मेरी मदद करें आप ही सरकार कहती है शासकीय जमीन पर गरीबों को पट्टा दिए जाएंगे हमें तो बेकार कर दिया पिछले 40 50 वर्षों से हम भा निवास कर रहे थे सबने पैसे खाए हैं यहां तक कि मजिस्ट्रेट ओने भी रिश्वत लेकर आर्डर किए हैं अगर आप हमारी मदद करें तो आपकी अति कृपा होगी हमें पट्टा दिलवाने का कष्ट करें कोलारस जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
    नाम नरेंद्र तिवारी पिता का नाम घनश्यामदास तिवारी पता एबी रोड कोलारस गायत्री मंदिर के सामने हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 2 कोलारस तहसील जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 90 7474 5465

  3. कलेक्टर महोदय जी सागर मध्य प्रदेश
    1. श्रीमति शारदा विश्वकर्मा अध्यक्ष जय मां शारदा स्व सहायता समूह रविशंकर वार्ड सागर मध्य प्रदेश मोबाईल नंबर 9993279316
    2. श्री मति कमला यादव अध्यक्ष शिवा स्व सहायता समूह अंबेडकर वार्ड सागर मध्य प्रदेश
    3. धनवाई अध्यक्ष माया बचत स्व सहायता समूह दयानंद वार्ड सागर मध्य प्रदेश
    4. संतोष रानी सेन अध्यक्ष मां पीतांबरी स्व सहायता समूह रविशंकर वार्ड सागर मध्य प्रदेश
    5. श्रीमती लक्ष्मी कोरी अध्यक्ष माध्यम दीमावती स्व सहायता समूह रविशंकरवार्ड सागर मध्य प्रदेश
    विषय ÷स्व सहायता समूह को पोषण आहार(THR) का काम प्रदायक कराए जाने बाबत ।
    अवेदिका, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष होकर निम्न प्रार्थना करती है।
    यह कि उपरोक्त आवेदिकगण उपरोक्त स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है तथा उनके समूह में महिलाएं जुड़ी हुई है जो बेरोजगारी से जूझ रही हैं पूर्व में उपरोक्त स्व सहायता समूह एवं अन्य सदस्य को पोषण आहार एवं मध्यान भोजन का कार्य सौंपा गया था लेकिन कुछ समय से उपरोक्त महिलाएं जो स्व सहायता समूह से जुड़ी हैं बेरोजगारी की मार झेल रही हैं एवं बेरोजगार हैं पूर्व में जो मध्यान भोजन का काम मिला था वह भी स्व सहायता समूह से छीन कर धनश्याम सेवा समिति दिल्ली को दे दिया गया है।
    2 यह है कि उपरोक्त स्वयं सहायता समूह को यह आश्वासन दिया गया था कि पोषण आहार के संबंध में जब भी कोई योजना सरकार द्वारा बनाई जाएगी तब स्व सहायता समूह एवं उनसे जुड़ी हुई महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा पर किंतु कोई काम नहीं दिया गया।
    3 यही है कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक तीन किला कोटी के पास पोषण आहार संयंत्र स्थापित किया गया है जिससे पोषण आहार निर्माण THR का कार्य चालू है तथा सागर शहर की स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उपरोक्त संयत्र में काम नहीं दिया गया है जबकि माननीय न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया था तथा शासन द्वारा काम देने की घोषणा स्व सहायता समूह से पूर्व में की जा चुकी है उसके बाद भी स्व सहायता समूह को काम प्रदान नहीं किया गया जिससे उपरोक्त महिलाएं बेरोजगारी की मार झेल रही है।
    4 यह है कि महिला बाल विकास के अधिकारी भरत ठाकुर एवं आजीविका मिशन के अधिकारी हरीष दुबे और अन्य अधिकारियों की साठगांठ से यह काम कंपनी को दिया गया है समूह से जो स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं हैं उन्हे अनदेखा कर गुपचुप तरीके से कार्य किया जा रहा है ना ही किसी प्रकार का विज्ञापन नाही स्व सहायता समूह को सूचना दी गई है कि उपरोक्त संयंत्र में आपको काम दिया जाना है या नहीं इस कारण से स्व सहायता समूह काम में से वंचित है एवं उस संयंत्र में नियुक्तियां भी गुपचुप तरीके से अवैध तरीके से की गई हैं।
    5 यह है कि स्वयं सहायता समूह की गरीब महिलाएं माननीय जी से प्रार्थना करती हैं कि स्व सहायता समूह की गरीब महिलाओं को उक्त संयंत्र में रोजगार दिया जाना आवश्यक एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणाएं तथा न्यायालय का पालन कराया जाना आवश्यक है एवं उक्त सयंंत्र जो लगा हुआ है मैं कार्यरत कर्मचारियों की एवं कैसे नियुक्ति की गई है जांच कराया जाना न्याय हित में आवश्यक है।
    अतः श्रीमान जी से विनम्र प्रार्थना है कि स्व सहायता समूह की बेरोजगार गरीब शहरी महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र में रोजगार दिलाए जाने की कृपा करें तथा सरकारी प्लांट से प्राइवेट कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया जाए और गरीब महिलाओं को इसमें काम दिलाया जाए।
    दिनांक 19.11.2019

    आवेदक गण
    श्रीमती शारदा विश्वकर्मा
    जय मां शारदा स्व सहायता समूह
    सागर मध्य प्रदेश
    मोबाइल नंबर 9993 2793 16

  4. सर मै dca कम्पलेट कर चूका हूँ और अब b.sc 2 year कर रहा हूँ। सर घर की गरीब की स्थिति के कारण कोई जाब करना चाहता हूँ प्लीज सर हेल्प मी. 7389583878///8319423827///।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.