हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना Mukhyamantri Gyandeep Yojana HP

मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना

Mukhyamantri Gyandeep Yojana HP

Mukhyamantri Gyandeep Yojana HP हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मेघावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा कम दरों पर लोन की सुविधा दी है। सरकार ने 2016-17 के वित्तीय बजट में हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के नाम से नई योजना की घोषणा की थी। इस योजना को चलाने के लिए सरकार ने यूको बैंक के साथ MOU किया है। मुख्यमंत्री ने 8 मार्च 2016 को प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना की घोषणा की थी।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना

Name Of Scheme Mukhyamantri Gyandeep Yojana
Launched By Virbhadra Singh
Launched Date  08 March 2016
Lone Amount 100000/-
Interest Rate 4%
Return Back After 1 Year Completion of Course 
Eligibility12th Pass

Eligibility Criteria of Mukhyamantri Gyandeep Yojana

1. आवेदक हिमाचल का नागरिक होना चाहिए।
2. इस योजना के अंतर्गत आवेदक को अपने परिवार की सालाना इनकम दिखानी होगी।

3. छात्र को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में अड्मिशन लिनी होगी।
4. आबेदक 12 वीं कक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना चाहिए।

How to Apply for HP Mukhyamantri Gyandeep Yojana

1. हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के अंतर्गत जमा दो पास विद्यार्थियों को दस लाख तक के एजूकेशन लोन पर ब्याज में चार फीसदी की छूट मिलेगी।
3. लोन के लिए बैंक शाखाओं और उच्च शिक्षा निदेशालय से आवेदन का Form मिलेेगा।

4. मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के अंतर्गत व्यावसायिक, तकनीकी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अधिकतम दस लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा।
5. लोन लेने के लिए देश में कहीं भी स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई करना अनिवार्य किया गया है।
6. कोर्स पूरा होने के एक साल बाद लोन की वसूली होगी।

Banking Process For Mukhyamantri Gyandeep Yojana

1. मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत यूको बैंक को नोडल बैंक बनाया गया है।
2. इस ब्याज पर सब्सिडी देने वाले बैंकों को सरकार अदायगी करेगी।

3. अन्य बैंकों को यूको बैंक के पास आवेदन करना होगा।
4. यूको बैंक के माध्यम से केस सरकार को भेजे जाएंगे।

5. सरकार साल में दो बार अप्रैल और सितंबर महीने में बैंकों को अदायगी करेगी।
6. बैंक दस फीसदी की ब्याज दर पर एजूकेशन लोन दे रहे हैं।

7. इस योजना के लागु होने पर ब्याज में 4%की कमी आएगी ।
8. ब्याज में छूट से निश्चित तौर गरीब वर्ग के छात्रों को राहत मिलेगी।

Official Website :- http://education.hp.gov.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

  1. I how could apply for interest subsidy on education loan, I have already been taken the loan from SBI for doing Post graduate diploma in Agriculture from Manage Hyderabad. please guide me.

Leave a Reply to SUDESH KUMAR Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.