
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020| aavedan apply online|online registration| Rojgar Mela Uttar Pradesh 2020|online application form|download pdf form|website|helpline number|List| Suchi|eligibility criteria|status|last date|Beneficiary Suchi
मुख्य जानकारी
Rojgar Mela Uttar Pradesh
Rojgar Mela Uttar Pradesh 2020 :- उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस मेले में सभी निजी क्षेत्र की कंपनियों को इकट्डा किया है। जिस से सभी बेरोजगार युवा एक जगह पर इकट्ठे हो जाये। इस मेले में लगभग 6000 जॉब्स मिलेगी। इस मेले में 10th से MA की योग्यता बाले युवाओ को मौका मिलेगा। http://sewayojan.up.nic.in/
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 प्रदेश के 27 जिलों में चलाया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के लिए आवेदक को रोजगार मेलें पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस वेबसाइट में आप अपना online Registration कर सकते हैं।
How to apply for jobs
1. सब से पहले बेरोजगार अभ्यर्थियों को पोर्टल पर online Registration करना होगा। http://sewayojan.up.nic.in/RojgarMela.aspx
2. इस वेबसाइट में आप अपना सारा डाटा अपडेट कर दें।इस के साथ आप शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव भी दाल दें।
3. पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।
4. उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है।
5.अत: उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता, कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है।
6. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है।
7. आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है।
8. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा।
9. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
10. रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा।
11. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
Leave a Reply