Udan Yojana Detail

Udaan yojana

मुख्य जानकारी

Udan Yojana Detail

Udan Yojana Detail :- केंद्रीय सरकार ने क्षेत्रीय मार्गो पर हवाई संपर्क बढ़ाने की केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़ान’ के तहत जनवरी 2017 से ऐसे हवाई अड्डों पर उड़ानें शुरू की जाएंगी जहां से विमान सेवाएं नहीं थीं या अल्प सेवाएं थीं। Udan Scheme आम आदमी के लिए बहुत ही अच्छी हे उड़ान’ योजना, एक घंटे की उड़ान के लिए 2,500 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। पहले हबाई यात्रा करना आम आदमी के लिया सपने से कम नहीं था। अब केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़ान’ चला कर आम लोगों के लिए हवाई यात्रा करने का मौका दे दिया है। दुनिया में यह पहली हबाई सेवा है जो भारत ने अपने  नागरिको को दी है।

Pradhan Mantri Udan Yojana

1. केंद्रीय सरकार की Pradhan Mantri udan yojana के तहत पांच एयरलाइन कंपनियां 128 मार्गों पर अपनी सेवाय परिचालन करेंगी।

2. देश में अभी 30 हवाईअड्डे ऐसे भी हैं जो अभी इस्तेमाल नहीं हुआ है।

3. नगर विमान सचिव आर एन चौबे ने बताया कि उड़ान उडे़ देश का आम नागरिक योजना के तहत पहली उड़ान जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

4. अभी कुल 70 हवाई अड्डो को उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा। जबकि 12 हवाई अड्डे ऐसे हैं जिनका कम इस्तेमाल हो रहा है।

 

विमानन कंपनियां :-
एयर इंडिया
एयरलाइन एलाइड सर्विसेज
स्पाइसजेट
एयर डेक्कन
एयर ओडि़शा तथा टर्बो मेघा
यह कंपनियां 128 मार्गो पर अपनी सेवा देगी . और कम्पनियां अपने 19 से 78 सीटो बाले विमानों को उड़ायेंगी।

 

प्रमुख शहर जो उड़ान योजना जुडेगे  

इन उड़ानो से 20 से अधिक राज्यो और संघ केंद्रीय शासित प्रदेशों के हवाई अड्डो को जोड़ा जाएगा। इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल हैं। उड़ान योजना से जो अन्य हवाई अड्डे जुडेगे उनमें बठिंडा, शिमला, बिलासपुर, नेवेली, कूच बिहार, नांडेड़ तथा कडापा शामिल हैं।

 

Impotent Link 

Udan Scheme Route

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.