UP Yuva Swarozgar Yojana Registration 2020 | यूपी युवा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

Online Application Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh

mukhyamantri yuva swarozgar yojana form up|Swarojgar Yojana UP Online registration|up yuva swarozgar yojana application form|Uttar Pradesh mukhyamantri swarojgar yojana 2020|yuva rojgar yojana registration| mukhyamantri swarojgar yojana subsidy|mukhyamantri swarojgar yojana in hindi pdf|मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2020|उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लोन इन हिंदी|मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2020 up|यूपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लोन 2020|उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी 2020 up|मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना यूपी|ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना। Youth Self Employment Scheme|Download PDF फॉर्म| Eligibility Criteria| http://www.upkvib.gov.in/Index-hi.aspx

UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Application Form 2020

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना :- उत्तर प्रदेश के प्यारे वासियों आप को यह जान कर ख़ुशी होगी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (UP Yuva Swarozgar Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। हमारे देश में अभी भी युवक बेरोजगार हैं और बढ़ती हुई आबादी के कारण बेरोजगारी की बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती हुई आबादी को रोजगार देना मुश्किल हो गया है इस लिए सरकार रोजगार के लिए तरह तरह की योजनाए ला रही है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की इस स्वरोज़गार योजना से 2020 -21 वित्तीय वर्ष में राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओ को स्वरोजगार उपलबध कराने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग को ये आदेश दिए है कि राज्य के युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्कतानुसार धनराशि का प्रस्ताव पेश करे। इस योजना के तहत प्रदेश के 21% अनुसूचितजाति/ जनजाति के युवाओ को रोजगार के अबसर मिलेंगे।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन 2020 

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के हस्तशिल्प विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्य से अंतर्राष्‍ट्रीय बाज़ारो से जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी है। उत्तर प्रदेश में एसएमई वेन्चर कैपिटल फंड के लिए 200 करोड़ रुपये में कॉरपस फंड की स्थापना की कार्रवाई कराने के निर्देश दिए है। योगी ने कहा कि प्रदेश कि कलाकृतियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए अगले एक माह में बनाकर विस्तृत कार्य योजना में पेश किया जाए। सरकार के आदेश पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 6,375 इकाईयों की स्थापना कर 24,000 रोजगार सृजन कराने के आदेश दिए है ।

Eligibility of Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh

1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
2. इस योजना का लाभ बिरोजगार युवक ले सकते हैं।

3. युवक ने पहले किसी बैंक से पैसा न लिए हो जो अभी तक चुकाया न हो।
4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चहिये।
5. आवेदक ने इस से पहले किसी योजना का लाभ न उठाया हो।

Benifit of Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh

1. इस योजना के अंतर्गत जनरल कैटागिरी के आवेदक युवाओं को व्यवसाय खोलने पर आयी कुल लागत का सरकार 15% खर्च देगी। जो 1 करोड़ से अधिक नहीं होगा।

2. अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को व्यवसाय खोलने में आयी लागत का 30% देगी जो 2 करोड़ से ज्यादा नहीं होगा।

Document for Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh

1. आवेदक के पास उत्तर प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। (Bonafide Certificate)
2. आवेदकर्ता के पास आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए। (Birth Certificate)
3. आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of BPL Ration Card)

4. आवेदकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए। (Aadhar Card)
5. आवेदक के पास वोटर कार्ड होना अनिवार्य है। (Voter ID)
6. जाति प्रमाण पत्र। (Caste Certificate)
7. पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

Aaveden for Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh

1. सब से पहले आवेदक को अधिकारी वेबसाइट पर में जाना होगा। http://www.upkvib.gov.in/Index-hi.aspx
2. उस के बाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर क्लिक करें।

3. फॉर्म में दी गयी पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
4. उस के बाद सबमिट बिटन दवाये।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

5 Comments

  1. Sir plz meri maddy kre mai apna bijnesh krna chahta hu jiske liye mujhe 8 lakh rupye ki jarurat ha, mera phon no- 9837456677 ha, Name- Mahesh misra, A/c- 30307285768, IFCE code- SBIN0000650, 5 saal ke andar mai aap ke sare paise wyaj sahit chuka dunga lekin kirpa krke ke meri maddy kre aapki ati kirpa hogi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.