मुख्य जानकारी
UP Pandit Deendayal Solar Street Lite Yojana 2020
UP Pandit Deendayal Solar Street Lite Yojana 2020 :- दोस्तों जैसा की आप को पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बाजारों को सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य यूपी के बाज़ारों में सोलर लाइट लगाकर बिजली की बचत एवं उपरोक्त रोशनी की प्रदान करना है। इस योजना को केंद्र सरकार से वित्तपोषित है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 2020 के माध्यम से बिना बिजली के भी विकास खंडों के मुख्य बाजार रोशन हो सकेंगे। बिजली न होने पर अंधेरे में बाजार के आवागमन में आने वाली परेशानी भी दूर हो सकेगी। इस सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत ज़िले के प्रत्येक ब्लॉक में दो बाज़ारों का चयन किया जाएगा तथा मथुरा के 10 ब्लॉक के अंतर्गत 20 बाजार चयनित होंगे। इसके लिए प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना लागू करने का फैसला किया गया है। प्रदेश सरकार का मानना है कि सामुदायिक पथ प्रकाश मूलभूत आवश्यकता है।
Objective of Pandit Deendayal Upadhyaya Solar Street Lite Yojana Uttar Pradesh
1. प्रदेश के सभी ब्लॉकों के मुख्य बाजारों में विद्युत की आपूर्ति में बाधा अथवा प्रकाश की व्यवस्था अपर्याप्त होने के कारण शाम से देर रात्रि तक जनसामान्य को आवागमन में कठिनाई और दैनिक कार्यों में दिक्कतें आती हैं।
2. सोलर स्ट्रीट संयत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर सामाजिक परिवेश में कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।
3. इसके साथ ही सुरक्षा, कुटीर उद्योगों में वृद्धि से जनसामान्य की आय में वृद्धि, स्वच्छ वातावरण का निर्माण एवं पर्यावरण अनुकूल हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता पैदा होगी। यह योजना नेडा के माध्यम से चलाई जाएगी।
4. सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना से बाजारों में शाम से सुबह होने तक स्वतः पथ प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
5. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने के बाद इससे राहत मिल जाएगी।
6. स्ट्रीट लाइट में 75 वाट का सोलर माड्यूल, 12 वोल्ट की प्लेट और बैटरी और एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी।
7. लाइट यूपी नेडा द्वारा लगाई जाएंगी।
8. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीडीओ, बीडीओ, नेेडा अधिकारी होंगे।
9. खंड विकास अधिकारियों से बाजरों का चयन करने को कहा गया है।
10. कमेटी की संस्तुति के बाद उन बाजारों की सूची शासन को भेजी जाएगी। वहां से बजट आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
Benefit of Pandit Deendayal Upadhyaya Solar Yojana Uttar Pradesh
1. पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट संयत्र के माध्यम से मुख्य बाजारों में प्रकाश पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर सामाजिक परिवेश में कार्य क्षमता में वृद्धि, सुरक्षा, कुटीर उद्योगों में वृद्धि से जनसामान्य की आय में वृद्धि, स्वच्छ वातावरण का निर्माण एवं जनसामान्य में योजना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी।
2. एलईडी आधारित सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्र में 75 वाट पीक क्षमता का सोलर माड्यूल,
3. 12 वोल्ट 75 एम्पियर घण्टा की लेड एसिड ट््यूबलर पाजिटिव प्लेट,
4. लो-मेन्टिनेन्स बैटरी,
5. 12 वाट क्षमता की एलईडी आधारित ल्यूमिनरी,
6. 5 मीटर लम्बाई का जीआई पोल,
7. बैटरी बाक्स,
8. इलेक्ट्रानिक्स केबिल एवं आवश्यक हार्डवेयर होते हैं।
9. पं दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना से सार्वजनिक बाजार में सांयकाल से सुबह होने तक स्वतः पथ प्रकाश (आटोमेटिक स्ट्रीट लाइटिंग) की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तथा चयनित शहर व बाजार :
1. राया
2. चौमुहां
3. फरह
4. बाजना
5. बलदेव
6. महावन
7. गोकुल
8. सौंख
9. राधाकुंड
10. गोवर्धन
11. नंदगांव
12. बरसाना
13. छाता
14. कोसीकलां आदि।
Official Website :- http://upneda.org.in/
Solar
Filipino
सलखन बाजार डिस्टिक सोनभद्र में व्यक्ति विशेष के रूप में उनके द्वार पर लगाया गया है