Uttar Pradesh Corona Virus Arthik Sahayata Yojana | उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस मजदूर आर्थिक सहायता

Uttar Pradesh Corona Virus Sahayata

Uttar Pradesh Corona Virus Arthik Shayta

UP Corona Virus Arthik Shayta :- आप को पता होगा की देश में पिछले काफी दिनों से देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) की महामारी शुरू हो गई है। देश में अधिकांश राज्यो में इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी का असर लोगो के स्वास्थ्य पर ही नहीं पढ़ रहा है, बल्कि उन की रोजी रोटी पर भी पढ़ रहा है। सरकार ने लोगो को खुले में और भीड़ भाड़ बलि जगहों में जाने से इंकार किया है। आप को बता दे की कोरोना वायरस का असर देश के मजदूर वर्ग पर काफी पढ़ रहा है। मजदूर लोग हर रोज काम की तलाश में यहाँ वहां जाते रहते हैं। जिससे उन की रोजी रोटी पर काफी आसार पढ़ रहा है। इन सब बातो को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत ही साहसिक कदम उठाया था। आप को बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण के लिए निश्चित धनराशि मुहैया करने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस मजदूर आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया। सरकार ने कहा है की हम जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता दे कर उन की और उन के परिवार की सहायता करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इस योजना को चलने के लिए डेटा तैयार कर रही है। आप को बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की चपेट में आने बाले लोगो को फ्री में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आप को बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

मजदूरों को दिया जाएगा 1000 रुपये भत्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया की प्रदेश के 20 लाख 37 हजार मजदूरों को 1000-1000 रुपये भत्ता दिया जायेगा। प्रदेश सरकार हर मजदूर को तत्काल मुहैया कराएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के डीएम को निर्देश दिया है कि प्रदेश के 1 करोड़ 65 लाख 31 हज़ार मनरेगा परिवारों को एक महीने का खाधान्न निशुल्क उपलब्ध दिया जायेगा। इस के साथ प्रदेश सरकार ने कहा हे की यदि किसी बजह से कोई परिवार किन्ही वजहों से सूची से छूट गया है उन्हें डीएम तत्काल एक हज़ार रूपये मुहया कराएगा।

मुफ्त इलाज और टेस्ट कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश

देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिस ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो को मुफ्त टेस्ट और इलाज करने की घोषणा की है। प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं जो बीमार होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा सकते। इस घातक कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार में फ्री इलाज करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने का सारा खर्च स्वयं उठाएगी। इस के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट फर्मो को कहा है की नौकरीपेशा करने बाले यह कोरोना मरीज के वेतन में उसकी अनुपस्थिति की वहज से कोई कटौती नहीं की जाए।

Impotent Points UP Corona Virus Arthik Shayata Yojana

1. उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है की यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं वो तुरंत अपना चेक उप करवाएं।
2. सरकार ने लोगो से अपील की दूर की यात्रा न करें।
3. यदि कोई व्यक्ति घर से बहार जाता है तो वह अपने हाथ साबुन से अछि तरह धोएं ।

4. उत्तर प्रदेश में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया, सिविल, लोकबंधु व बलरामपुर व जिलों के सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग की गई है।
5. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट व एन95 मास्क की उपलब्धता की मांग की गई है।

Benefits Uttar Pradesh Corona Virus Arthik Shayata Yojana

1. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिको को दिया जायेगा।
2. उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अध्यक्षता में कमेटी गठन करने का फैसला लिया।

3. विशेष योजना के तहत योगी सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को एक निश्चित आर्थिक सहायता देगी।
4. दिहाड़ी मजदूरी करने बाले लोगो को धनराशि आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा उन के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।

5. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गरीबों की रोजी व रोटी सुनिश्चित करेंगे। हम उनके खाते में पैसे देंगे।

UP Corona Virus Shayta Helpline Number

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए फोन नंबर जारी किये हैं 0522-2230006, 2230009, 2616482, 26110066, टोल फ्री नंबर 18001805145, भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी चाहिए तो diye गए नंबरों पर कल करें।

Awareness Material for COVID-19

  1. Posters for Indians traveling from abroad – English New
  2. Posters for Indians traveling from abroad – Hindi New
  3. When to wear mask?: English New
  4. When to wear mask?: Hindi New
  5. When to get tested for COVID-19 English
  6. When to get tested for COVID-19 Hindi
  7. Do’s and Don’t Poster in English
  8. Do’s and Don’t Poster in Hindi

Travel Advisory – Updated

  1. Additional Travel Advisory – 19 March 2020 New
  2. 1Additional Travel Advisory – 17 March 2020 New
  3. Additional Travel Advisory – 16 March 2020
  4. NEW INSTRUCTIONS – Restrictions on International passenger traffic through Land Check Posts
  5. Restrictions  International passenger traffic throu. land check posts-COVID 19
  6. Consolidated Travel Advisory – 11 March 2020
  7. Additional Travel Advisory – 10 March 2020
  8. Travel Advisory (Home Isolation) – 10 March 2020
  9. 2Travel Advisory – 06 March 2020
  10. Travel Advisory – 05 March 2020
  11. Travel Advisory – 02 March 2020
  12. 1Travel Advisory – 26 February 2020

 

Official website  :- https://www.mohfw.gov.in/ 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

10 Comments

  1. Gram basupar post sagri me dihari majdooro ki sankhya lagbhag 550 hai aur labh sir 60 logo ko hi diya gaya baki log jo majdoor ukno hai na koi rashaan Milan na hi koi paisa meri ye request janch commetti tak pahuchane ki kripa kare gram pradhan ka name hai Ramhit Ram

  2. Sare logon ke AC. me paise bhi aane lage par mera account me abhi tak kuchh bhi nahi aaya BARODA UP GRAMIN BANK,NAME ARPIT KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.