Voter List Download Haryana / ceoharyana.nic.in | हरियाणा वोटर लिस्ट 2020

Voter List Download Haryana

Voter List Download Haryana / ceoharyana.nic.in

Voter List Download Haryana / ceoharyana.nic.in :- दोस्तों आप को जान कर खुश होगी हरियाणा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनाव की मतदान 21 अक्टूबर 2019 को होगी और मतगणना 24 अक्टूबर 2019 को होगी। दोस्तों अब आप को अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना होगा। यदि आप को नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। तो आप को अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना डलवाना होगा। आप को बता दे की आप को अपना नाम देखें के लिए सीईओ की आधिकारिक वेबसाइट  http://ceoharyana.nic.in पर जाना होगा। यदि आप अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं यान उस के बारे में जानकरी लेना चाहते हैं। तो आप को EPIC नंबर के आधार पर वोटर ID कार्ड को खोजना होगा उस के बाद आप उस को डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा वोटर लिस्ट 2020

दोस्तों आप को बता दे की आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं तो मतदाता पहचान पत्र के साथ जिलेवार सीईओ मतदाता सूची हरियाणा 2020 में अपना नाम देख सकते हैं। वोटर लिस्ट देखने के लिए आप को इस आर्टिकल के द्वारा बतायेगे की किस किस प्रकार देख सकते हैं। सरकार ने हरियाणा मतदाता सूची 2020ceoharyana.nic.in पर उपलब्ध है।

Download Voter List 2020 Haryana

1. सबसे पहले सीईओ हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट ceoharyana.nic.in पर जाएं
2. मैन पेज पर बाईं ओर “अंतिम मतदाता सूची 2020” लिंक दिया है। उस लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप के सामने Final Roll Page खुल जायेगा।

Final Roll


4. उस में आप District,Assembly Constituency’s, Polling Station’s, साथ में Captcha एंटर करें।
5. अब सब्मिट बटन दवाएं।

6. अब उम्मीदवार पूर्ण मतदाता सूची को डाउनलोड करने के लिए “डाउनलोड पीडीएफ” लिंक पर क्लिक हैं।

Check Name Online Voters List Haryana

1. सब से पहले आधिकारिक वेबसाइट में ceoharyana.nic.in पर जाएं।
2. मुखपृष्ठ पर “Check Your Name in Voter List” टैब पर क्लिक करें।
3. अब आप ‘Search by Voter Details’ or ‘Search by Voter ID’ के अनुसार उम्मीदवार का नाम देखें।

Search Haryana Voter’s List by Voter Details

1. अब सभी उम्मीदवार लिंक के माध्यम से मतदाता विवरण द्वारा हरियाणा सीईओ मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं:
2. यदि आप को अपना नाम देखना है तो आप जिला नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम, संबंध नाम, आयु, लिंग डाले।

Check Your Name in Voter List
3. उस के बाद आप को मतदाता सूची हरियाणा में ऑनलाइन नाम खोज देख सकते हैं।

Name Search by Voter ID Card Haryana 2020

1. सब से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ceoharyana.nic.in पर जाएं।
2. यहां उम्मीदवार वोटर आईडी कार्ड नंबर या ईपीआईसी नंबर दर्ज कर सकते हैं।

Search by Voter id
3. अब आप को ऑनलाइन नाम खोजने के लिए “Search” बटन पर क्लिक पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.