एप्लीकेशन फॉर्म HP HRTC 400 ड्राइवर भर्ती 2020

hrtc driver vacancy

hrtc driver vacancy 2020,hrtc driver result,hrtc driver post 2020,hrtc driver result 2020,hrtc driver recruitment 2020,Application Form HP HRTC 400 Driver Recruitment 2020,Apply Online,Online Registration,Online Form,Online Application form, Download PDF Form,Eligibility Criteria, Objective,Jobs,Posts, Vacancies,Bharti, Admit Card,Answer Key,Result, recruitment,helpline number,Tollfree Numbe

Application Form HP HRTC 400 Driver Recruitment 2020

Application Form HP HRTC 400 Driver Recruitment 2020 :- हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों के 400 पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जायेगे। आप को बता दे की सरकार ने इस पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://www.hrtchp.com/hrtc_info/ में डाल दिया है। अतः सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है की Application Form वेबसाइट से डाउनलोड कर के भरें। आप को बता दे की सरकार ने गैर जनजातीय क्षेत्र के आवेदक 27 जनवरी 2020 तक और जनजातीय क्षेत्र के आवेदक 3 फरवरी 2020 तक क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।

Important Information

Name of the post — Driver
Total number of posts — 400
Posts to be filled in — Himachal
Starting date too apply online — 03/01/2020
Last date to apply online — जनजातीय क्षेत्र के आवेदक 27 जनवरी 2020, जनजातीय क्षेत्र के आवेदक 3 फरवरी 2020
Age Limit — 18 to 45 years as on 01/06/2017

HP HRTC 400 Driver Bharti 2020 Detail 

1. समान्य वर्ग के 160 पद
2. समान्य आर्थिक रूप से कमजोर – 51 पद
3. समान्य स्वतंत्रता सेनानी – 5 पद
4. अनुसूचित जाति – 74 पद

5. अनुसूचित जाति बीपीएल – 15 पद
6. अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी – 2 पद
7. अनुसूचित जनजाति – 16 पद
8. अनुसूचित जनजाति बीपीएल – 5 पद

9. अन्य पिछड़ा – 58 पद
10. अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल – 13 पद
11. अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी – 1 पद

Age Limit
1. 01-06-2017 को आवेदक की आयु 18-45 होनी चाहिए।
2. सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थियों को आयु में पांच साल की छूट मिलेगी। 

Educational Qualification
1. आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास किया होना चाहिए।
2 आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाइसेंस पर साथ में तीन साल का चालन अनुभव होना चाहिए है।

Eligibility HRTC Driver Recruitment 2020 

1. आवेदक की आयु 18 से 45 बर्ष होनी चाहिए।
2. आवेदक मानसिक रूप से सही होना चाहिए।
3. आवेदक की आयु 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

4. आवेदनकर्त्ता को किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी करार न दिया हो।
5. यदि आवेदक चयन हो जाता है तो उस की न्युक्ति मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के द्वारा ही की जाएगी।
6. स्वतंत्रता सेनानियों का चयन हिमाचल सरकार की अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।

Application Fee
1. आवेदन की फीस शुल्क के लिए 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ संबंधित मंडलीय, उपमंडलीय या क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर जारी होगा।

Instruction of HRTC Conductor Recruitment 1000 Posts

1. सब से पहले आप हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. https://www.hrtchp.com/hrtc_info/ आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
3. उस के बाद Notification लिंक पर क्लिक करें।

4. नोटिफिकेशन में लगे एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
5. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
6. साथ में मांगे गए दस्तावेज को एप्लीकेशन फॉर्म में लगाएं।

दोस्तों आप को सूचित किया जाता है की Notification को ध्यान से पढ़े।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.