Application form Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana

Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana

indian oil scholarship 2019,indian oil scholarship 2018 apply online,indian oil scholarship 2019 application form, aavedn,online registration,online form,online application form, download pdf form,notification,website,helpline number,benefit,eligibility criteria ,iocl scholarship 2019-20,indian oil scholarship 2019 online application form,indian oil educational scholarship scheme 2019,https://iocl.com/aboutus/scholarships.aspx

Application form Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana

Applicatiojn form Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana :- दोस्तों आप को पता हो होगा की बिहार की इंडियन ऑयल रिफाईनरी ने इंडियन ऑयल ज्ञानोदय छात्रवृत्ति योजना 2019 का शुभारम्भ किया। इस योजना के बारे में हम आप को पूरी जानकारी देंगे। इस ज्ञानोदय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 50 विद्यार्थियों को राजकीय पॉलिटैक्निक बरौनी, 50 विद्यार्थियों को केएनएस पॉलिटैक्निक समस्तीपुर, 50 विद्यार्थियों को आइटीआइ बेगूसराय एवं 38 विद्यार्थियों को आइटीआइ तेघड़ा से चयनित किया गया है। इस योजना के शुभारम्भ पर चयनित पॉलिटैक्निक एवं आइटीआइ संस्थानों के प्रधानाध्यापक एवं छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकीय पॉलिटैक्निक बरौनी के प्राचार्य दिवाकर प्रसाद सिंह, केएनएस पॉलिटैक्निक समस्तीपुर के प्राचार्य सुबोध कुमार गुप्ता एवं आइटीआइ बेगूसराय तथा तेघड़ा के मुख्य इन्सट्रक्टर अमरेश पासवान ने इंडियन ऑयल बरौनी रिफाईनरी के इस प्रयास की सराहना की एवं छात्रों से अनुरोध किया के वो छात्रवृत्ति का लाभ उठाएं और अपने मेहनत से इसे सार्थक सिद्ध करें। बिहार में आयोजित समारोह के दौरान सभी चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के अंतर्गत बिहार की इस छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रति माह 1000 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस प्रकार दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स के लिए 24,000 हजार एवं तीन वर्षीय पॉलिटैक्निक कोर्स के लिए कुल 36,000 राशि की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना इंडियन ऑयल के सभी रिफाईनरी प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष लागू की गयी है और अधिकतम 1800 विद्यार्थियों को चुनने का प्रावधान है, जिन्हे कुल 1.08 करोड़ की छात्रवृत्तियां 2017-18 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन मानस बरा ने बरौनी रिफाईनरी की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा के विकास से संबंधित कई योजनाओं के बारे में सबको अवगत करवाया।

Benefit of Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana

* इन्हे प्रति माह एक हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

* इस प्रकार दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स के लिए 24,000 हजार एवं तीन वर्षीय पॉलिटैक्निक कोर्स के लिए कुल 36,000 राशि की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

* इस योजना इंडियन के लिए अधिकतम 1800 विद्यार्थियों को चुनने का प्रावधान है।

* इंडियन ऑयल रिफाईनरी के लिए कुल 1.08 करोड़ की छात्रवृत्तियां 2017-18 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी।

* बरौनी रिफाईनरी ने चार संस्थानों में कुल 188 विद्यार्थियों का चयन किया है और इनको कुल 11.28 लाख की छात्रवृत्तियां 2017-18 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी।

* सभी चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

* सेमेस्टर परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद खाते में राशि जमा होगी।

https://iocl.com/aboutus/scholarships.aspx

Notification of Indian Oil Gyanoday Scholarship Yojana

Application form of Indian Oil Gyanoday Scholarship Scheme

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.