मुख्य जानकारी
Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना
मोदी सरकार सत्ता में आते ही ऐसी कई योजनायें बना रही है जिससे लोगों को फायदा हो इसी तरह केंद्र सरकार ने atal pension yojana (apy) शुरू की है जिससे आप 210 रुपये हर महीना जमा करने पर आप जिंदगी भर 5000 रुपये महीना पाएंगे वो भी बिना किसी शर्त के। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की बीच मे ही मृत्यु हो जाती है तो उसके परिबार को इसका फायदा मिलेगा।
Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना आयु सीमा क्या है ?
इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।
इस योजना में आयु और पेंशन के अनुसार जितनी पेंशन आप चाहते है उसके अनुसार आपको हर माह किश्त देनी होगी।
How To Apply Atal Pension Yojana (APY) / अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकताएं
1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
2. आवेदक को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा।
3. लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए।
4. आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है।
5. लाभार्थी की योगदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष है।
6. आवेदक को एक मोबाइल नंबर देना आवश्यकता है।
अटल पेंशन योजना के तहत कब जमा होगी क़िस्त ?
अटल पेंशन योजना का फायदा केवल 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति ही उठा सकते है,और आपको प्रीमियम 60 वर्ष तक जमा करना होगा उसके बाद आपको हर माह पेंशन मिलेगी। जानिए कितने पैसे सरकार देगी आपको- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार आपकी आर्थिक योजना में भी मदद करेगी और सरकार आपकी जमा राशि का 50% या 1000 रुपये अधिकतम देगी लेकिन ये सुविधा आयकर अदा करने वाले लोगो के लिए नही है।
अटल योजना के अंतर्गत खाता कैसे खुलेगा ?
1. एनपीएस योजना में काम करने वाली बैंक या संस्थाएं ही अटल पेंशन योजना में खाता खुलेगा।
2. जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, पंजाब नेशनल बैंक आदि में खाता खोल सकते हैं।
3. अटल योजना के अंतर्गत कैसे जमा होगा प्रीमियम- इसे बड़ी आसानी से जमा किया जा सकता है।
4. इसे ऑटो डेबिट के तहत किया जाएगा।जिससे आपको इसे जमा करने हर माह बैंक नही जाना पड़ेगा।
अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
1. आप को बता दे की देश में सभी राष्ट्रीय बैंको में पेंशन योजना दी जाती है।
2. इस के लिए सब से पहले आप को एपीवाई में रजिस्टर्ड करना होगा।
3. इस के बाद आप को पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। इस के साथ में आप फॉर्म को बैंक में जा कर भी भर सकते है।
4. इस के साथ आप को एक मोबाइल नंबर देना होगा।
5. साथ में एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी होगी।
Atal Pension form
अटल पेंशन योजना के FQA (frequently questioned answers)
1. अटल पेंशन योजना की पात्रता क्या है ?
Ans :- Atal Pension Yojana के लिए आयु कम से कम 18 और अधिकम 40 साल होनी है।
2. Atal Pension Yojana के लिए प्रीमियम कितना है ?
Ans :- अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये मासिक और अधिकतम 5000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है।
3. Atal Pension Yojana Online Application Form कैसे भरें ?
Ans :- एपीवाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को enps.nsdl.com पोर्टल पर जाना होगा।
4. Atal Pension Yojana toll-free number क्या है ?
Ans :- अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर – 1800-110-069.
[email protected] address.trakulahi gopalganj post jhangaha.zila gorakhpur.state uttar pardesh