छत्तीसगढ़ जलाशय योजना 2020

Jalashay Yojana

Online Application form chhattisgarh jal vibhag, chhattisgarh irrigation development project, Chhattisgarh Jalashay Yojana 2020,cg jal sansadhan vibhag recruitment 2020,How To Apply,Online Registration,Online Form,Details,Benefit,Eligibility,Notification, in hindi

Chhattisgarh Jalashay Yojana

Chhattisgarh Jalashay Yojana 2020 :- छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ लोगों के लिए सिंचाई सुविधा के लिए “चिखलाकसा जलाशय योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के मूर्त रूप लेने से चिखलाकसा एवं दानीटोला के 292 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसके सहारे ने बताया कि Chhattisgarh Jalashay Yojana का कार्य 1980 से आरंभ हुआ था और चालीस प्रतिशत कार्य पूरा भी कर लिया गया था। लेकिन वन अधिनियम 1980 लागू होने के कारण इसमें तकनीकी बाधा आ गई और मामला 34 सालों के लिए लंबित हो गया।

छत्तीसगढ़ जलाशय योजना 2020

श्री सहारे ने बताया कि चिखलाकसा और दानीटोला के लोगों को सिंचाई के लिए सुविधा मिल सके, इसके लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने पहल की। उनके प्रयासों से वन विभाग ने स्वीकृति दिलाई और 27.10 हेक्टेयर राजस्व भूमि को हस्तांतरित किया गया।

इसके बाद 26 दिसंबर को जलाशय निर्माण कार्य करने हेतु व्यपवर्तन की अनुमति प्राप्त हो गई। चिखलाकसा जलाशय योजना में बांधपार की लंबाई 675 मीटर, बांयी नहर 4.20 किमी एवं दांयी तट नहर 3.90 किमी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

योजना में 4 करोड़ 36 लाख रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा 31 मार्च 2011 को प्रदान की गई थी। Chhattisgarh Jalashay Yojana की लागत में आई वृद्धि के चलते 9 करोड़ 28 लाख रुपए का पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार कर 21 दिसंबर को शासन को प्रस्तुत किया गया है।

कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जिले में तेजी से सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानपाठ बैराज योजना भी बनकर तैयार हो गई है। 59 करोड़ रुपए की लागत से 1950 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

मनरेगा के माध्यम से भी जलसंरक्षण के लिए विस्तृत कार्य जिले में किए जा रहे हैं। जिले में जलसंरक्षण एवं जलसंचय के 128 करोड़ रुपए के 16 हजार कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 55 करोड़ रुपए की लागत से 710 तालाब गहरीकरण कार्य, 26 करोड़ रुपए की लागत से 237 नये तालाब निर्माण कार्य, 3340 डबरी निर्माण कार्य, 9268 सोकपीट निर्माण कार्य, 742 नाला बंधान कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

Apply Link

Official Website
Online Application Form

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.