rojgar mela 2020|delhi rojgar registration|rojgar mela in ghaziabad|rojgar mela delhi govt|Online Application form|aavedan apply online|online registration|online application form|download pdf form|notification|website|helpline number|List|Suchi |eligibility criteria|delhi rojgar mela registration 2020|rojgar mela in delhi ncr|rojgar mela in delhi 2020|rojgar mela 2020 delhi|http://degs.org.in/jobfair/Login.aspx
मुख्य जानकारी
Delhi Rojgar Mela Registration 2020
Delhi Rojgar Mela Registration 2020 :- दोस्तों आप को पता होगा की दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली रोजगार मेला 2018 का योजना करने बलि है। दिल्ली रोजगार मेला पंजीकरण 2020 स्थल और समाचार जल्द ही यहां उपलब्ध होगा।यह संगठन हमेशा बेरोजगार उम्मीदवारों और नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करता है। हम यह भी नवीनतम दिल्ली रोजगार मेला पंजीकरण अधिसूचना 2019 नौकरियां आवेदन पत्र के संबंध में अद्यतन प्रदान करते हैं। इस मेले के लिए सरकार ने जॉब पोर्टल http://degs.org.in/jobfair/ जारी कर दी है। दिल्ली में नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए सरकार आगे आयी है। दिल्ली सरकार की मदद से देशभर के युवा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली रोजगार मेला पंजीकरण 2020
इस रोजगार मेले के जरिए हजारों को युवा को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी। रोजगार के निदेशालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले में भाग ले कर नौकरी प्राप्त करने के लिए युवाओं को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी देनी होगी। दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टन पर ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है।
Application form Delhi Rojgar Mela 2020
अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है। ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है। नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा। ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा। चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
How to apply for Delhi Rojgar Mela 2020। Registration
1. दिल्ली ऑनलाइन जॉब में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस वेबसाइट http://degs.org.in/jobfair/Login.aspx पर जाना होगा।
2. दिल्ली रोजगार मेला 2020 अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
3. वहां पर एक दिल्ली ऑनलाइन जॉब फॉर्म दिखाई देगा |
4. इस फॉर्म को आपको पूरी जानकारी के साथ सावधानी पूर्वक भरना होगा |
5. यदि आप इस फॉर्म को गलत भरते हैं तो आपका फॉर्म अमान्य माना जाएगा |
6. जब आपकी रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी तब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
7. पंजीकरण पूर्ण होने के बाद, एक सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण आईडी दिखाया जाएगाआपको इसे नोट करना चाहिए|
8. इसके बाद जहा भी रोजगार मेले का आयोजन होगा वह आप अपनी इच्छानुसार प्रतिभाग कर सकते है।
Apply Link
Official Website Employer Registration
Employer Login Vacancy
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Great Step by the delhi government
[email protected]
Dear Sir,
we want to job
please register on delhi rojgar mela
We want job sir please
apply kren
Kabita kumari Delhi I am a class 10 pass pleasehelp me give me a job Delhi najafgarh