Ek Desh Ek Ration Card Yojana | एक देश एक राशन कार्ड योजना

Ek Desh Ek Ration Card Scheme

eligibility criteria ek desh ek ration card last date|ration card search|ek rashtra ek ration card yojana|Ek Desh Ek Ration Card Scheme|एक देश एक राशन कार्ड योजना|One Nation One Ration Card ONORC|aavedan| Online Application|helpline number|Tollfree Number|List|Suchi|benefit

Ek Desh Ek Ration Card Yojana

Ek Desh Ek Ration Card Yojana :- दोस्तों आप को बता दे की भारत सरकार देश के हर नागरिक तक राशन पहुंचने के लिए एक देश एक राशन कार्ड योजना ek desh ek ration card yojana शुरू कर रही है। ek rashtra ek ration card का संचालन भारत का केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग कर रहा हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि अब देश में एक ही तरह के राशन कार्ड होंगे। जिस के द्वारा देश का हर नागरिक किसी भी राज्य में सरकार द्वारा दिए जाने बाला आनाज प्राप्त कर सकता है। इससे पहले देश के हर राज्य की सरकारें राशन कार्ड देती थी और लोगो को राशन देती थी।

एक देश एक राशन कार्ड योजना

आप को बता दे की पुराने राशन कार्ड के आधार पर ही कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने से उचित दर पर राशन ले सकता है। आप को बता दे की केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना देश के 16 राज्यों में शुरु कर दी है। इस के आलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, उडीसा और छत्तीसगढ एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत एक जून से कर दी जाएगी। अभी तक 16 राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। आप को बता दे की भारत में राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या 81 करोड़ है। आप को बता दे की सरकार इन लाभार्थियों को 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल देती है।

केंद्र सरकार हर साल राशन कार्ड धारको को 610 लाख टन अनाज देती है। केंद्र सरकार हर साल राशन कार्ड धारको को 1 लाख 78 हजार करोड रूपये की सब्सिडी देती है। यह सब योजनाए जनहित की हैं। सरकार इन योजनाओ पर बहुत खर्च करती है। आप को बता दे की कई राज्यों के ऐसे नागरिक हैं जो काम की तलाश के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे। जिससे उन्हें अपने राज्य में मिलने बाला आनाज नहीं ले पाते थे। एक देश एक राशन कार्ड योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जाएगी। जिस में लाभार्थियों से संबंधित विवरण फीड किए गए हैं।

एक देश एक राशन कार्ड योजना में राशन कार्ड 10 अंक का होगा

केंद्र सरकार जारी करने बाले एक देश एक राशन कार्ड योजना में 10 अंकों वाला कार्ड होगा। इस के ऊपर 2 नंबर राज्य कोड होंगे। इस के बाद के अंक राशन कार्ड संख्या के अनुरूप होंगे। इस के अगले अंक राशन कार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य की पहचान के तौर पर शामिल होंगे। दो भाषाओं में जारी होगा राशन कार्ड मानक राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी करें। एक स्थानीय भाषा के साथ ही इसमें दूसरी भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी का इस्तेमाल करें।

एक देश एक राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य

1. एक ही राशन कार्ड से देश के किसी भी राज्य में राशन प्राप्त कर सकते है।
2. एक देश, एक राशन कार्ड’ का सबसे बड़ा फायदा प्रवासी नागरिको को होता है।

3. प्रवासी नागरिको को दूसरे राज्य में जा कर राशन खरीदने पर ज्यादा व्यय नहीं करना होगा।
4. भारत सरकार इन लोगो को आनाज उन्ही राज्यों में दिलाएगी जिन राज्यों में यह काम कर रहे हैं।

5. एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक होना आवश्यक है।
6. यदि नागरिक दूसरे राज्य में राशन ले रहा है तो उसे केवल केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी प्राप्त होगी।

7. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर नगरी को सब्सिडी प्रदान करना है।

 

Official Website :- https://pib.gov.in 

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.