Digital Health Card Scheme e Health Card Scheme Himachal Pradesh

How To Download e Health Card App

e Health Card Scheme HP,हप हेल्थ कार्ड स्कीम, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम, Digital Health Card Scheme, e Health Card Scheme Himachal Pradesh, हेल्थ कार्ड स्कीम इन हप, ई हेल्थ कार्ड, आईसीए हेल्थ कार्ड, HP Electronic Health Card Yojana , हेल्थ कार्ड डाउनलोड, Him Health Care Scheme, हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, in hindi, How To Apply, Apply Online,Online Registration,Online Form,Eligibility Criteria, Online Application form 

Digital Health Card Scheme e Health Card Scheme Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश सरकर ने निवासियों के लिए में इलेक्ट्रानिक Digital Health Card ऐप्प एवं निःशुल्क स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। हिमाचल प्रदेश डिजिटल हेल्थ – ई हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 के अंतर्गत लोगो को फ्री में स्वास्थ्य सुबिधा दी जाएगी। इन Health Card Scheme को लागू करने से हिमाचल प्रदेश दक्षिण पूर्वी एशिया का पहला राज्य बन गया है। राज्य में इन योजनाओं के साथ राज्य में सार्वभौमिक स्वास्थ्य संरक्षण योजनाएं, स्वास्थ्य बुलेटिन विवरणिका, हेमोफिलिक रोगियों का निःशुल्क इलाज, मिजल्स और रूबेला अभियान की शुरुआत की गई है।

हिमाचल प्रदेश डिजिटल हेल्थ – ई हेल्थ कार्ड स्कीम 2020

Objective of Digital Health Card Scheme Himachal Pradesh

1. हिमाचल प्रदेश डिजिटल हेल्थ – ई हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 का उद्देश्य हिमाचल का नागरिक कितना स्वस्थ है।
2. Digital Health Card से राज्य में निःशुल्क स्वास्थ्य सुबिधा प्रदान की जाएगी।
3. हिमाचल प्रदेश ई हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु से कम के मधुमेह रोगियों के लिए शुरू की गई है।
4. इसके साथ ही राज्य के दूरदराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक आयुर्वेद संस्थान खोले जाएंगे।

5. सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना में किसी भी योजना के अंतर्गत न आने वाले लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
6. चार जिलों के क्षेत्रीय अस्पतालों में मधुमेह रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है।
7. इसके बारे में Digital Health Card पूरा स्टे्टस अपडेट रखेगा।
8. यह एक ऐसा कार्ड होगा जो तीस वर्ष के हर व्यक्ति का बनेगा।
9. अस्पताल आने पर उसका रूटीन चैक होगा और डिजिटल कार्ड में उसका पूरा ब्योरा लिखा जाएगा।

10. Digital Health Card जिसमें 10 बीमारियों की जानकारी रहेगी।
11. आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर हेल्थ कार्ड बनाएंगे परीक्षण के दौरान जो बीमारियां मिलेंगी। उनका समय पर चैकअप के लिए व्यक्ति को मैसेज आता रहेगा.
12. दूसरी योजना 18 वर्ष से कम आय के मधुमेह मरीजों के लिए फ्री इंसुलिन ट्रीटमेंट मिलेगी।
13. मधुमेह के टाइप-1 से ग्रसित बच्चों को निशुल्क इलाज होगा. प्रदेश में 200 बच्चे इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.

Test on Digital Health Card Scheme Himachal Pradesh

इसमें बीपी, शूगर और खून संबंधित मुख्य टेस्ट किए जाएंगे। इस पर डॉक्टर की नजर रहेगी और यदि कोई व्यक्ति को भविष्य में दिक्क्त होती है तो उसका समय पर डॉक्टर इलाज कर पाएंगे। इससे रोग को समय पर पकड़ा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि देश भर में प्रदेश, पहला ऐसा राज्य है जो इस योजना को शुरू करने जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी अस्पतालों को लिंक भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें ऑनलाइन भी व्यक्ति अपना हेल्थ स्टेटस चेक कर सकता है।

e Health Card Scheme HP

राज्य में यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत ई हेल्थ कार्ड योजना को लांच किया गया है। जिसके तहत गैर संक्रमित रोगों के लिए तीस हजार रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, मधुमय जैसी बीमारियों का उपचार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत बीमा कार्ड में 365 रुपये वार्षिक प्रीमियम देना होगा।

How To Download e Health Card App

1. ई-हैल्थ कार्ड ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए “GOOGLE PLAY STORE” पर जाऍं।
2. अब “Health Card HP” के नाम से तलाश करें।
3. मोबाइल या सिस्टम अपने लॉगऑन को सेवा प्रदाता के रूप में या व्यक्तिगत रूप में बनाएं।
4. लॉग इन करने के बाद आप कुछ चरणों के बाद ई स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Official Website :- https://hpkangra.nic.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.