
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन Detail fastag information in marathi FASTag Kya Hai What Is FASTag For Vehicles,How to Activate FASTag Application Form
मुख्य जानकारी
FASTag Application form
FASTag Application Form :- दोस्तों आज हम FASTag के बारे में बताने जा रहे हैं। आप के मन में सवाल आ रहा होगा की FASTag क्या है। और इस की क्या जरूरत है। तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े हम आप को FASTag Application Form के वारे में पूरी जानकारी देंगे। दरसल फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन Electronic Toll Collection or ETC सिस्टम है। इस सिस्टम के अंदर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का उपयोग किया गया है। जिसे FASTag कहा जाता फास्टैग को आपको अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा। आप को बता दे की FASTag आप के बैंक अकाउंट से कोड़ा जायेगा जिस से आप को समय समय पर रिचार्ज करवाना होगा। इस का उपयोग टूल प्लाजा पर टूल टेक्स देने के लिए होता है।
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन
आप को बता दे की इस Fastag को गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जायेगा। जैसे ही आप की गाड़ी tool plaza पर आएगी टोल प्लाजा पर लगा सेंसर विंडस्क्रीन पर लगे Fastag को स्कैन कर लेगा। उस के बाद आप के Fastag अकाउंट से tool प्लाजा का पेमेंट हो जायेगा। आप को बता दे की वाहन में लगा टैग आप के प्रीपेड खाते के साथ जुड़ा होगा। जिस समय आप के Fastag Account में पैसे ख़तम हो जायेगे तो उस समय Fastag Account को रिचार्ज करवाना होगा। आप को बता दे की भारत में एक दिसंबर से जितने भी राष्ट्रीय राजमार्ग है उन्हें गुजरने वाले सभी 4 व्हीलर वाहनों पर Fastag लगाना जरूरी हो जायेगा।
Impotent Points of FASTag
1. पहली बार FASTag बनाने के लिए 100 रुपये की जोइनिंग फीस लदेनी होगी।
2. इस के बाद 400 रुपये का सिक्योरिटी डिपाजिट देना होगा।
3. आप को ध्यान रखना होगा की फास्टैग अकाउंट में काम से काम 100 रुपये का बैलेंस होना अनिवार्य है।
4. यदि आप FASTag का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको टोल प्लाजा पर उस की रकम दोगुनी चुकानी होगी।
5. सरकार हर टोल प्लाजा पर एक अलग लाइन बनाएगी जो जिन वाहनों पर FASTag नहीं होगा उन से टोल की पेमेंट लेंगे।
6. आप को बता दे की केंद्र सरकार फास्टैग के बारे मेजाग्रुक करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 1 दिसंबर तक फास्टैग को फ्री में बांट रहा है।
Recharge of Fastag or Electronic Toll Collection
दोस्तों आप को बता दे की आप को Fastag को Credit Card, Debit Card, RTGS, Net Banking के द्वारा कर सकते हैं। आप को बता दे की फास्ट टैग खाते में कम से कम 100 रूपये होना अनिवार्य है। इस अकाउंट में लगभग 1 लाख रुपए तक का रिचार्ज करवा सकते हैं। यदि आप Fastag को खुलवाना चाहते हैं तो आप राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में जाकर आप देख सकते हैं की कहा पर इस की सेल की जा रही हैं। दोस्तों आप को बता दे की Fastag देश के सभी बड़े और सरकारी और प्राइवेट बैंको SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK में Fastag ले सकते हैं। आप को बता दे की सरकार ने अमेज़न, PAYTM और बड़े पेट्रोल पम्पों पर फास्टैग खरीदने को ब्यवस्था की है। इस के साथ में सरकार ने NHAI में Fastag को फ्री बाँट रही है।
Document for FASTag
1. यदि आप भी FASTag लेना चाहते हैं तो आप को अपने वाहनों के कागजात
2. आवेदनकर्ता का वोटर आईडी कार्ड।
3. आवेदक का आधार कार्ड
4. आवेदनकर्ता का पासपोर्ट आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
FASTag Custmer Care Numbers
ICICI Bank (Customer care 1860 210 0104)
Axis Bank (Customer care 1800 103 5577)
IDFC Bank (Customer care 1800 266 9970)
SBI Bank (Customer care 1800 110 018)
Equitas Small Finance Bank (Customer Care 18004191996)
HDFC Bank (Customer Care 1800-120-1243)
Syndicate Bank (Customer Care 1800 -425-0585)
Paytm Payments Bank (Customer care 18001026480)
Karur Vysya Bank (Customer care 1800-102-1916)
Punjab National Bank (Customer care 08067295310)
How to Apply for FASTag
1. सब से पहले आप को FASTag प्रीपेड खाता ओपन करने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag की वेबसाइट http://www.fastag.org/
2. उस के बाद आप के सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
3. एप्लीकेशन फॉर्म में आप से पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें जैसे: नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें।
4. इस के बाद आप को KYC के लिए अपने दस्तावेजों का विवरण दीजिये और साथ में उन्हें लगाए भी ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड दर्ज करें।
5. अब अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन की डिटेल भरें।
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply