उत्तरप्रदेश नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2020 | Free O Level Computer UP

Free O Level Computer Training Plan

free o level course for obc, backward welfare o level, backwardwelfare up gov, free o level computer course 2020, samaj kalyan vibhag up o level, o level free course for sc,How To Apply,Apply Online, Online Registration,Benefit,Eligibility Criteria,Online Application form,Free O Level Computer Training Plan Uttar Pradesh,उत्तरप्रदेश नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2020

Free O Level Computer Training Plan Uttar Pradesh 2020 

उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने राज्य के शिक्षित और बिरोजगार युवाओं व युवतियों के लिए नि:शुल्क ‘‘ओ’’ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन-पत्र करने के लिए कहा है। नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता पूरी करने वाले बेरोजगार सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत विकास भवन स्थित विभागीय कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के 35 वर्ष तक के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण रखी गई है।

उत्तरप्रदेश नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2020

 नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को लाभ मिलेगा। इस कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in पर जाना होगा। उत्तरप्रदेश नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत अभी तक राज्य में अभी तक 102 पंचायतों में प्रशिक्षण केंद्र खोले जा चुके है। जो लोग अपनी पंचायतों मे प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता मिशन के अंतर्गत काम करना चाहते है वो लोग उस पंचायत मे सीएससी केंद्र लेकर अपने गाँव के लोगो को प्रशिक्षण दे सकते है। हर पंचायत से केवल 250 लोगो को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Eligibility of Free “O” Level Computer Training Plan UP

1. नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए 35 वर्ष तक के बेरोजगार अभ्यर्थियों को पात्र बनाया गया है।
2. इच्छुक आवेदनकर्ता की न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं ) उत्तीर्ण रखी गई है।
3. नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को लाभार्थी बनाया जाएगा।

4. इसके साथ ही अभ्यर्थी बेरोजगार हो व किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो।
5. प्रशिक्षण के लिए युवाओं के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये होनी चाहिए।

Document for Free “O” Level Computer Training Plan UP

1. आवेदनकर्ता का जन्म तिथि प्रमाण-पत्र जिसमे तिथि अंकित की हो।
2. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
3. लाभार्थी का 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण अंकतालिका

4. लाभार्थी का राशन कार्ड
5. आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
6. आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
7. मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि।

नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2020 आवेदन प्रक्रिया

1. उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा।
2. जिसके लिए आवेदक को आवेदन-पत्र डाउनलोड करना होगा।

3. और साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा।
4. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पुर्बक भरें।
5. यदि आवेदक को इस योजना के बारे में अधिक जानकरी चाहिए तो आधकारिक वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in में जायें।

Download Form नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

4 Comments

  1. पिछड़ा वर्ग कल्याण योजना में। o level के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

    प्रशिक्षण कहां पर दिया जाएगा

    BAHRAICH UP
    271870

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.