Gram Panchayat Pradhan kese bne? ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स

ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स kese bne

Gram Panchayat Pradhan kese bne ? ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स

Gram Panchayat Pradhan kese bne दोस्तों यदि आप भी ग्राम पंचायत का प्रधान बनना चाहते हैं तो आप को में कुछ टिप्स देने जा रहा हूँ जिस के द्वारा आप आसानी से प्रधान बन सकते हैं। आप को पता होगा की पंचायत चुनाव 5 साल के बाद आते है। जिस में कई लोग अपना अपना भाग्य आजमाते हैं। दोस्तों चुनाव कोई आसान खेल नहीं इस के लिए आप को 5 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो चुनाव के समय ही उन्हें प्रधान बने की याद आती है। जिस के कारण वह चुनाव हर जाते हैं। तो दोस्तों अब में आप को ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स बताने जा रहा हूँ।

ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स Gram Panchayat Pradhan kese bne ? 

उमीदवार उम्मीदवारी घोषित करने का समय – दोस्तों यदि आप भी अपनी उम्मीदवारी करना चाहते हैं तो आप किसी को भी चुनाव नामांकन की तिथि से पहले अपनी उम्मीदवारी के बारे में न बताये। इस के साथ ही लोगो का रुझान देकते रहे।

Gram Panchayat Pradhan की शैक्षिक योग्यता – उमीदवार का पढ़ा लिखा होना जरूरी है जिस के चलते लोग उसे उमीदवार के रूप में योग्य मानेगे। चुनाव के समय उमीदवार को अपने पोस्टर में योग्यता लिखना चाहिए जिससे लोगो पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।

उमीदवार की छवि – चुनाव लड़ने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान के उमीदवार की साफ सुथरी छवि होना अनिवार्य है। जिस के चलते उमीदवार को चुनाव जितना आसान हो जाता है।

बड़े वजुर्गो और बच्चों से दोस्ती और प्यार – चुनाव जितने के लिए आप बड़े वजुर्गो और बच्चों से दोस्ती और प्यार जरूर करे जिस के चलते आप के हक़ में हवा चलेगी और आप आसानी से चुनाव जीत जायेगे।

उमीदवार का सोशल वर्कर होना – यदि उमीदवार सोशल वर्कर है तो उसे लोग ग्राम पंचायत प्रधान के उमीदवार रूप में देख सकते हैं। जिस का चुनाव के समय बहुत फायदा होगा।

गांव के पढ़े लिखे या बड़े परिवारों जिन के घर वोट हैं उनसे पूछना – चुनाव लड़ने से पहले आप गांव के गांव के पढ़े लिखे या बड़े परिवारों जिन के घर वोट हैं उन से अपने उमीदवार बनने के बारे में पूछे और उनसे स्पोर्ट लें। क्योंकि यह परिवार आप को बड़े अंतर से जीता सकते हैं।

बड़े परिवारों के वोट हासिल करना – दोस्तों चुनाव जितने के लिए आप को बड़े परिवारों के वोटो के ऊपर फॉक्स करना होगा जिस के चलते आप को आप की छवि में सुधार होगा और आप आसानी से चुनाव जीत जायेगे।

गाड़ी या बाइक से सहायता – दोस्तों यदि आप के पास गाड़ी या बाइक है तो आप हमेशा लोगो को उस में विठाएं जिस के चलते लोगो में आप के प्रति बहुत प्यार होगा और इस का फल आप को चुनावो में मिलेगा।

लोगो की पैसे से मदद – दोस्तों यदि आप गरीव लोगो की पैसे से मदद कर दे तो इस का फायदा भी आप को चुनावो में मिलेगा।

गरीब लड़कियों की शादी में मदद – दोस्तों यदि आप को गरीब लड़कियों की शादी में मदद कर दे तो आप को बहुत फायदा होगा।

ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स

ग्राम प्रधान के कार्य Gram Panchayat Pradhan

ग्राम पंचायत में प्रधान, उप प्रधान, punch होते हैं। इसका अध्यक्ष ग्राम पंचायत का प्रधान होता है यह पंचायत 5 वर्ष तक चलती है।
ग्राम पंचायत के विकास के रूप में राजकीय नलकूपों की मरम्मत व रख रखाव करना, चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए मुहया करवाना,
महिला एवं बाल विकास संबंधी कार्य करना, कच्ची-पक्की सड़कों का निर्माण करवाना, गरीब लोगो को घर मुहया करबाना, गांव के लोगो को पेंशन दिलाना।

ग्राम पंचायत सदस्य के FQA (frequently questioned answers)

1. ग्राम प्रधान का कार्यकाल कितना होता है ?

Ans: ग्राम पंचायत सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष तक होता है।

2. ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे ?

Ans: ग्राम पंचायत के किसी भी सदस्य की शिकायत BDO, SDM से कर सकते हैं।

3. ग्राम प्रधान की न्यूनतम आयु क्या है ?

Ans: ग्राम पंचायत प्रधान चुनाव लड़ने की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

4. ग्राम प्रधान की सैलरी क्या है ?

Ans: आप को बता दे की ग्राम पंचायत प्रधान की सैलरी अलग अलग राज्यों में अलग अलग है।

5. ग्राम पंचायत प्रधान की योग्यता क्या होती है ?

Ans: ग्राम पंचायत सदस्य की आयु कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

6. ग्राम पंचायत प्रधान कैसे बने ?

Ans: ग्राम पंचायत प्रधान बनने के 10 टिप्स दिए हैं जिस से आप आसानी से पंचायत प्रधान बन सकते हैं।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.