Application Form Himachal Him Startup Yojana 2020 | हिमाचल मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

cm startup scheme himachal pradesh startup himachal login cm startup scheme in himachal pradesh for industrial startups startup himachal registration cm startup scheme himachal pradesh in hindi startup himachal logo mukhyamantri swavalamban yojana himachal emerging himachal

हिमाचल मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020| Himachal Mukhyamantri Him Startup Yojana Application form 2020 |Aavedan|Online Registration|pdf form|Notification|Helpline Number|Tollfree Number| List|Suchi

Himachal Mukhyamantri Him Startup Yojana Application Form 2020 

मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना 2020 :– हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओ को रोजगार देने के लिए हिम स्टार्टअप योजना 2020 शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार युवाओ को उद्योग क्षेत्र की और मार्ग दर्शन कर रही है। आप को बता दे की हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना 2020 के अंतर्गत सुक्ष्म एवं लघु उद्योग व्यावसायी लाभ उठा रहे हैं।

हिमाचल मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020 

हिमाचल प्रदेश सरकार चाहती है की प्रदेश के युवा अधिक संख्या में मुख्यमंत्री हिम स्टार्टअप योजना से जुड़े। और अधिक मात्रा में युवाओ को रोजगार दे जिससे सरकार के ऊपर पद रहे बोझ को काम करे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने बजट 2020-21 में कहा की हिम स्टार्टअप योजना (HIMSUP) को शुरू करने के बाद इस योजना के आरम्भिक चरण में स्टार्टअप उद्यमियों की सहायता के लिए 10 करोड़ रूपये का वेंचर कैपिटल फण्ड स्थापित किया जाएगा।

हिम स्टार्टअप योजना (HIMSUP)

1. कृषि
2. स्वच्छ तकनीकी पर आधारित नये विचारों का सृजन
3. खाद्य प्रसंस्करण
4. पर्यटन
5. बायोटेक्नोलोजी

6. ईको सिस्टम
7. इनक्यूबेटर की स्थापना
8. प्रमाण पत्रों को स्वयं प्रमाणित
9. निरीक्षण से छूट

हिमाचल मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना प्रोत्साहन राशि

1. सरकार प्रशिक्षुओं 1 वर्ष तक हर महीने 25 हजार रुपए का आजिविका भत्ता प्रदान करेगी।
2. व्यावहारिक रूप से कार्यान्वित करने के बाद विपणन के लिये अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान किया जा रहा है।

3. स्टार्ट-अप के लिए राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट फाईल करने के लिये क्रमशः 2 लाख रुपए तथा 10 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना  2020 का मुख्य लाभ

1. मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत सरकार औद्योगिक क्षेत्रों एवं बस्तियों में छोटे और लघु उद्योगों के लिए रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध करवाई जाती है।
2. यदि किसी को भूमि खरीदनी हो तो जरूरी स्टैंप ड्यूटी को केवल 3 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

3. राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा ली जा रही रजिस्ट्रेशन फीस में भी छूट प्रदान की जा रही है।
4. लघु क्षेत्रों में 25 लाख रूपये के निवेश के स्टार्टअप को 3 वर्षों तक 5 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

हिमाचल मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना 2020 के अंतर्गत 1 लाख रुपए प्रथम पुरस्कार

1. राज्य सरकार द्वारा क्रय की जाने वाली वस्तुओं में ऐसे स्टार्टअप से कुल ऑर्डर का 30 प्रतिशत क्रय करना अनिवार्य किया गया है।
2. प्रदेश में उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष वार्षिक उद्यमी पुरस्कार देगी।

3. प्रथम स्थान के लिए 1 लाख रुपए।
4. द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार रुपए।
5. तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रूपये का नकद ईनाम प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री स्टार्टअप हिम योजना कुल आवेदन

1. आप को बता दे की मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत अभी तक 654 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
2. जिनमें से पात्र 334 आवेदन इन्क्यूबेशन सेंटर को भेजे जा चुके हैं।

3. अभी तक 97 इनक्यूबेटी को इन्क्यूबेशन सेंटर के द्वारा चयनित किया गया है।
4. 45 इनक्यूबेटी अपना इन्क्यूबेशन पूरा कर चुके हैं।
5. 25 इनक्यूबेटी अपना स्टार्टअप वाणिज्यीकृत कर रहे है और 44 इनक्यूबेटी अभी इन्क्यूबेशन में है।

 

Official Website :- https://startuphimachal.hp.gov.in/

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

Leave a Reply to Lalit kumar Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.