Himachal Sky Bus

Himachal Sky Bus Map
Exif JPEG

Himachal Sky Bus

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत Dharamshala में पर्यटक को बढ़ाबा देने के लिया  स्काई बस चलने का निर्णय लिया| Dharamshala में अब महज एक साल के इंतजार के बाद लोग स्काई बस में सफर करने का लुत्फ उठा सकेंगे। इस संबंध में शहरी विकास विभाग ने बकायदा प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं नगर निगम की बी.ओ.डी. पहले ही अपनी मुहर लगा चुकी है। अब स्काई-वे के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है।

Himachal Sky Bus Route

स्काई बस योजना के तहत जो प्रपोजल बनाया गया है, इसके आधार पर ट्रैक का निर्माण गग्गल से भागसूनाग व Dharamshala से फतेहपुर होकर डाढ तक बनाया गया है। पहले चरण में 15 स्टेशन बनाए जाने की योजना बनाई गई है, जो मुख्य जगहों को शहर के साथ जोड़ेगा। प्रपोजल के अनुसार यह ट्रैक 15.4 किलोमीटर का रहेगा।

दूसरे चरण में ट्रैक की लंबाई को बढ़ाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 11.8 किलोमीटर है जोकि गग्गल एयरपोर्ट से जतेहड़ होते हुए गग्गल पहुंचेगा तथा दूसरी ओर सिद्धबाड़ी-तपोवन से होकर डाढ तक बढ़ाया जाएगा, जिसमें 2 स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित टै्रक के मार्ग के अनुसार शहर के निर्माण की सरंचना व आसपास की सुंदर जगहों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

 

Himachal Sky Bus Budget

इस प्रोजैक्ट के लिए 250 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया जा चुका है। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि स्काई बस की सुविधा देने वाला Dharamshala देश का प्रथम शहर बन जाएगा।

 

Himachal Sky Bus Map

Himachal Sky Bus Map

Dharamshala Sky Bus

 

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.