मुख्य जानकारी
HPSEBL Himachal Pradesh New Electricity Connection Kese Apply Kre?
HPSEBL Himachal Pradesh New Electricity Connection Kese Apply Kre ? :– दोस्तों आप को बता दे की हिमाचल प्रदेश hpsebl विभाग ने ऑनलाइन नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन अप्लाई करें की सुविधा शुरू की है। जिस के माद्यम से आप घर वैठे hpsebl new electricity meter connection form के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विधुत विभाग ने अपनी वेबसाइट में विशेष प्रकार का लिंक प्रोवाइड किया है। जिस के माद्यम से आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों हम अपने आर्टिकल में आप को ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की पूरी जानकारी देंगे जिस से आप आसानी से एप्लीकेशन भर सकते हैं।
HPSEBL electricity connection form हिमाचल प्रदेश नया इलेक्ट्रिसिटी मीटर कनेक्शन
हिमाचल प्रदेश नया इलेक्ट्रिसिटी मीटर कनेक्शन ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने का आसान तरीका।
1. दोस्तों सब से पहले आप को इलेक्ट्रिसिटी डिपाटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpseb.in/ पर जाना होगा।
2. उस के बाद आप को Online New Connection Option पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने 2 ऑप्शन ओपन होंगे।
Individual BP – यदि आप घर के लिए लगाना चाहते हैं तो Individual चुने।
Corporate BP – यदि आप ऑफिस यह दुकान में लगाना चाहते हैं तो आप Corporate चुने।
अब आप को Connection purpose चुने जिस में आप को Domestic चुनना होगा।
अब आप को इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन अप्लाई करने के लिए अपनी जर्नल डिटेल देनी होगी।
1. Applicant का First Name ——— आवेदक का फर्स्ट नाम।
2. Applicant का Last Name ——— आवेदक का लास्ट नाम।
3. Father Name ——— आवेदक के पिता का नाम।
4. Contractual Demand —— जिस में आप को बताना होगा की आप को Connection कितने KVA का लेना है।
5. BPL Consumer ——- यदि आप BPL Consumer हैं तो आप को बताना होगा।
6. Surety Consumer ID ——- यदि आप के पास है।
7. Age ———- आवेदक की आयु।
8. Aadhar card ———- आवेदक का आधार कार्ड।
Consumer Address Detail
1. Locality Type ———- जिस में आप को Urban, Rural, Tribal, Slum
2. Building Name ———- यदि आप किसी बुल्डिंग में हैं।
3. Street ———-
4. House No ———-
5. Floor No ———-
6. Flat / Set No ———-
7. Pin code ———-
8. City/Village/Town ———-
9. Sub Division ———-
10. Mobile No ———-
11. Email Id ———-
12. Landmark ———-
13. District ———-
14. MC / NP /TCP Area (Y/N)
15. Description of premises (No of room, floors, another area)
यह सारी जानकारी आप को Consumer Address Detail में देनी होगी।
1. Selection of Land Item यहाँ पर आप को मीटर लोड लिखना है।
hpsebl नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेने के लिए Supporting Document क्या हैं ?
General Detail
1. एप्लीकेशन और एग्रीमेंट फॉर्म को भर कर आवेदक के द्वारा sign करना होगा।
2. टेस्ट रिपोर्ट भरने के बाद लाइसेंस्ड इलेक्ट्रिकल कंट्रक्टर से sign करना होगा।
3. 10 रूपये का जुडिशल स्टाम्प पेपर जिसे क्रॉस्ड करना होगा और फॉर्म के साथ लगाना होगा।
इलेक्ट्रिसिटी मीटर कनेक्शन लेने के लिए आवेदक का Identity proof
1. आवेदक का Pan Card.
2. आवेदनकर्ता का Aadhar Card.
3. आवेदक का Driving License.
4. आवेदनकर्ता का Passport.
5. आवेदक का Voter ID Card.
आवेदन के ओनरशिप प्रोफ्फ जो MC/NP/TCP / other ULB areas
1. जमीन का रेवेनुए पेपर्स (Revenue Papers)
2. Sale deed.
3. Lease deed.
4. NOC फॉर्म MC/NP/TCP / other ULBs.
Authorized Signatory
Resolution of board of directors for Authorized Signatory on the behalf of company.
HPSEBL new electricity connection form Charges to be deposited
1. initial security.
2. normative IDC.
3. Cost of service line or departmental charges as the case may be.
Tariff Type and Writing Contractors Details
1. Tarrif Type ——– आप को यहाँ पर Tarrif Type बतानी है।
2. Contractors Name ——– कॉन्ट्रैक्टर्स नाम लिखना है।
3. License Class ——– कॉन्ट्रैक्टर्स का लाइसेंस क्लास।
4. License Number ——– कॉन्ट्रैक्टर्स का लाइसेंस नंबर।
5. Valid Upto ——– कॉन्ट्रैक्टर्स का लाइसेंस कब तक वेल्ड है।
इस के बाद आप को सब्मिट बटन को दबाना होगा। इस के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को लगा दें और इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस में जमा कर दें।
न्यू इलेक्ट्रिसिटी मीटर कनेक्शन लेने ले लिए ऑफ़ लाइन एप्लीकेशन कैसे भरें ?
1. दोस्तों यदि आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप को new electricity meter pdf Form download करना होगा।
2. उस के बाद आप को फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
3. साथ में मांगे गए दस्तावेजों को लगाना होगा।
4. उस के बाद आप को फॉर्म को electricity office में जमा करना होगा।
यदि आप hp electricity Schedule of Tariff & Schedule of general service Charges के बारे में जानना छटे हैं तो आप लिंक पर क्लिक करें।
HPSEBL electricity connection form Related Question & Answer.
1. hp new meter connection application form कैसे भरे?
Ans. यदि आप नए मीटर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
What are the charges for the installation of a new electricity meter in Himachal Pradesh?
Ans. यदि आप Domestic or Commercial अलग अलग होते हैं जिस के लिए आप को लिंक में क्लिक करें।
Himachal Pradesh me electricity 1 Unit Domestic Rate kya he?
Ans.
Description | Slabs (kWh per month) | Energy Charge (Rs./kWh) |
Lifeline consumers | 0-60 | 3.30 |
Other consumers | 0-125 | 3.95 |
126-300 | 4.85 | |
Above 300 | 5.45 |
What is the Commercial cost of 1 Unit of electricity in HP?
Ans. हिमाचल प्रदेश में Commercial Rate (per) 1 Unit Energy Charge (Rs/ kWh) 5.10 रूपये है।
Himachal Pradesh Commercial fixed charges of electricity in HP?
Ans. हिमाचल प्रदेश में Commercial fixed charges 130 रूपये है।
What is the cost of Domestic fixed charges of electricity in HP?
Ans. हिमाचल प्रदेश में Domestic fixed charges पहाड़ी क्षेत्रो में Lifeline consumers के लिए फिक्स्ड चार्जेज – 40 रूपये हैं।
दूसरे उपभोगता के लिए – 0-300 यूनिट उपभोगता के लिए फिक्स्ड चार्जेज – 70.00 रूपये हैं।
Rate of electricity duty in Himachal Pradesh
Ans. हिमाचल प्रदेश में electricity duty per unit @ 3 % paise है। Rate of electricity duty in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में electricity duty per unit @ 3 % paise है।
(i) डोमेस्टिक कंस्यूमर्स के लिए रेट -@ 3%
(ii) नॉन डोमेस्टिक नॉन कमर्शियल कंस्यूमर्स – @ 3%
(iii) एग्रीकल्चरल/इरीगेशन सप्लाई कंस्यूमर्स – @ 10%
(iv) कमर्शियल कंस्यूमर्स -@ 8%
(v) इंडस्ट्रियल कंस्यूमर्स
(a) छोटे इंडस्ट्रियल कंस्यूमर्स – @ 9%
(b) माद्यम इंडस्ट्रियल कंस्यूमर्स-@ 15%
(c) बड़े iछोटे इंडस्ट्रियल कंस्यूमर्स (above 100 KW कनेक्टेड लोड) – @ 20%
(vi) वाटर पम्पिंग सप्लाई कंस्यूमर्स -@ 10%
(vii) बल्क सप्लाई कंस्यूमर्स – @ 10%
(viii) स्ट्रीट लाइटिंग सप्लाई कंस्यूमर्स -@ 10%
(ix) टेम्पररी मीटर्ड सप्लाई कंस्यूमर्स -@ 4%
(x) other category of consumers (ix) above-@ 10%
(xi) यदि डीजल से चलने बाला जेनेरेट जिससे इलेक्ट्रिकल एनर्जी ड्यूटी per unit – @ 30 paise
Himachal Pradesh electricity connection के FQA (frequently questioned answers)
1. Application form for new electricity connection in Himachal Pradesh.
Ans. हिमाचल प्रदेश नया बिजली कनेक्शन आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpseb.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. HPSEB commercial connection form pdf download कैसे करें?
Ans. Himachal Pradesh commercial connection form pdf HPSEB की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
3. HPSEB form pdf कैसे डाउनलोड करें?
Ans. Hpseb form download दिए हुए लिंक से डाउनलोड करें।
4. HPSEB toll-free number / Helpline Number क्या है?
Ans. Himachal Pradesh State Electricity Board Helpline Number – Toll-Free No: 18001808060
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply