
मुख्य जानकारी
Ishan Uday Scholarship Yojana
Ishan Uday Scholarship Yojana :- प्यारे छात्र भाइयो जैसा की जानते हो की केंद्र सरकार ने हमारे छात्र भाइयो के लिए उदय छात्रवृत्ति योजना को चलाया है। ईशान उदय छात्रवृत्ति योजना 2020 के अंतर्गत जो छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं उन्हें scholarship दी जाएगी। इस के तहत केंद्र सरकार ने त्रिपुरा राज्य में अनुसूचित जाति/ जनजाति के विद्यार्थियों के लिए “ईशान उदय छात्रवृत्ति योजना” का शुभारम्भ किया।
ईशान उदय छात्रवृत्ति योजना
इस योजना के तहत राज्य में पूर्व-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए Online Application form भरें जायेगे। इस योजना के पात्र केवल उत्तर पूर्वी क्षेत्र के SC/ST छात्र- छात्रा है। दोस्तों अभी हम आप को बतायेगे की आप किस तरह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। और इस योजना के लिए क्या क्या दस्तावेजों की जरूरत है।
Objective of Ishan Uday Scholarship Yojana 2020
1. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए scholarships.gov.in या www.ugc.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2. इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य SC/ST छात्र- छात्रा के गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
3. छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लाभ/ पात्र बनाने के लिए इच्छुक छात्र- छात्राओं को 31 अगस्त, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
4. ईशान उदय योजना 2020 के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
5. छात्रवृत्ति योजना 2020 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को नेशनल पोर्टल पर जारी किये है।
6. इस नेशनल पोर्टल पर ईशान उदय ऑनलाइन पंजीकरण और ईशान उदय अक्षय फॉर्म 2017-18 उपलब्ध है।
Eligibility Criteria of Ishan Uday Scholarship Yojana
1. इस योजना के पात्र केवल उत्तर पूर्वी क्षेत्र के SC/ST छात्र- छात्रा है।
2. इस ईशान उदय छात्रवृत्ति योजना 2020 का भाग बनने के लिए उम्मीदवारों को सीईआर (उत्तर पूर्वी क्षेत्र) का आवासीय प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
3. लाभार्थी उम्मीदवारों को 12th के बाद उच्च शिक्षा में अड्मिशन ली हो।
4. आवेदक के माता-पिता एवं अभिभावक की वार्षिक आय प्रति वर्ष 4.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
Documents of Ishan Uday Scholarship Yojana
1. लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो।
2. बैंक अकाउंट की कॉपी।
3. शिक्षा प्रमाण- पत्र।
4. स्थायी निवास प्रमाण-पत्र।
5. लाभार्थी आधार कार्ड।
6. आय प्रमाण-पत्र।
How To Apply for Ishan Uday Scholarship Yojana
1. उम्मीदवारों को आधिकारिक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर जाना होगा।
2. “विशेष छात्रवृत्ति योजना” पर जाएं और लिंक पर क्लिक करें।
3. पहले से ही Register उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
4. यदि आप Register नहीं हैं तो लॉग इन पेज के अंत में नए Register के लिए यहां Register करें पर क्लिक करें।
5. Register के बाद उम्मीदवार ईशान उदय छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को भरने में सक्षम होगा।
6. आवेदक को आवेदन-पत्र में आवश्यक विवरण भरें।
7. फिर अपने हस्ताक्षर के साथ आवश्यक दस्तावेज और नवीनतम फोटो अपलोड करें।
8. अब अपने आवेदन पत्र के पूर्वावलोकन के बाद विकल्प सबमिट करें पर क्लिक करें।
its nice very good article
thanks for sharing keep up the good work