उजाला योजना | ujala yojana

ujala yojana

उजाला योजना|ujala scheme fan|ujala yojana in hindi|ujala scheme registration form|ujala yojana in english|ujala yojana launch date|avedan apply online|online registration|online form|online application form|download pdf form|notification|website|helpline number| List|Suchi| ujala yojana| http://www.ujala.gov.in 

मुख्य जानकारी

ujala yojana 

उजाला योजना :- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आज बहुत बड़ा ऐलान किया। आज योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश के लिए ujala yojana उजाला योजना का शुभारंभ किया उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ समझौता किया। इस समझौते में उत्तर प्रदेश के हर घर में बिजली मुहैया कराई जाएगी। यूपी और केंद्र सरकार के बीच हुआ ‘पावर फॉर ऑल’ समझौता ,यूपी के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, राज्य सरकार ने यूपी के लोगों के बिजली सरचार्ज किए माफ केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज उत्तर प्रदेश को रोशन करने के लिए पावर फॉर आल समझौते पर दस्तखत किये।

उजाला योजना

इस समझौते के तहत 25 सितंबर 2018 तक उत्‍तर प्रदेश के हर घर को 24 घंटे बिजली मिलेगी। प्रदेश सरकार पहले ही हर घर को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान कर चुकी है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मौजूदगी में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस समझौते पर दस्तखत किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि ये समझौता बाबा साहेब की भावनाओं के अनुरूप है।

केंद्र सरकार इस तरह के समझौते कई राज्य सरकारों के साथ कर चुकी है। लेकिन राज्य की पूर्व अखिलेश यादव सरकार ये समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुयी। इस मौके पर यूपी सरकार ने राज्य के लोगों का बिजली सरचार्ज माफ करने का भी एलान किया। उत्तर प्रदेश ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई है लेकिन अभी भी कई चुनौतियां बाकी हैं। इन समझोतों के साथ साथ ज़रूरी है कि डिस्ट्रिब्‍यूशन और ट्रांसमिशन की गुणवत्ता बढ़ाई जाए।

उजाला योजना मुख्य बाते :-

1. 2018 तक हर घर में बिजली पहुचायेगी उत्तर प्रदेश सरकार।
2. जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली और तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे बिजली और गाबो में 18 घंटे बिजली दी जाएगी।

3. 1912 नंबर पर फ़ोन करके बिजली संबंधी शिकायत क्र सकते हैं।
4. किसी कारण बिजली की कटौती होती है तो संस के द्बारा जानकारी दी जायगी।

5. LED पखे की कीमत 1100 रुपया में मिलेगा।
6. बिजली चोरी रोकने के लिया स्मार्ट मीटर लगाए जायगे।

7. बिजली के बकाया पर सर चार्ज ख़तम करेंगे, और रकम किस्तों में बसूली जाएगी।
8. BPL परिबारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहया करायगे।

9. इलहाबाद में तमाम लायटे बदली जाएगी इस के बदले LED लायटे लगाई जाएगी।
10. 20 बाट का LED बल्ब 250 /- में मिलेगा।

 

Official Website :- http://www.ujala.gov.in/

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.