मुख्य जानकारी
Madhya Pradesh Mukhyamantri chhatra Protsahan Scheme
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन संवाद कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ मध्यप्रदेश में कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम” के अन्तर्गत प्रेरणा संवाद की दिशा में एक बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के द्वारा Madhya Pradesh Mukhyamantri chhatra Protsahan Scheme का लाभ उच्चतर माध्यमिक स्तर की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दिलाने की दिशा में प्रेरणा संवाद आयोजित कर समय पर कार्यवाहियां सुनिश्चित करने की दिशानिर्देश विभागीय अधिकारियो को दिए।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम
देश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा का प्रदेश में बेहतर माहौल और अवसर प्रदान करने के लिये मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। जहाँ मेधावी विद्यार्थी योजना और मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। माया सिंह ने शनिवार को न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं से प्रेरणा संवाद कार्यक्रम के दौरान चर्चा करते हुए कही।
Mukhyamantri chhatra Protsahan Scheme Madhya Pradesh
नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर माहौल और अवसर उपलब्ध कराने के लिये योजनायें लागू की हैं। इसके तहत 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से इंजीनियरिंग, मेडीकल, विधि एवं प्रबंधन इत्यादि संस्थाओं में प्रवेश हासिल करने पर उसकी सम्पूर्ण फीस सरकार द्वारा वहन की जाती है। इसके साथ ही 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियो को सरकार की ओर से लेपटॉप भी प्रदान किए जाते हैं।
नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल की छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य प्राप्ति के लिये मेहनत करें। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी होना चाहिए। सामान्य ज्ञान के लिये अखबार, टीव्ही पर समाचार और अच्छी-अच्छी किताबों के अध्ययन की आदत डालना चाहिए।
प्रतिदिन पढ़ने की आदत वाले बच्चे जीवन में हमेशा सफल रहते हैं। माया सिंह ने कहा कि पढ़ाई केवल परीक्षा पास करने के लिये नहीं करना चाहिए। पढ़ाई के माध्यम से हमें अधिक से अधिक जानकारी और ज्ञान हासिल हो, इसके लिये नियमित पढ़ाई जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि केवल पढ़ाई ही जीवन की सफलता का माध्यम नहीं है, पढ़ाई के साथ-साथ हमें और कार्यों में भी अपनी दक्षता हासिल करना जरूरी है।
संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, महापौर, जनपद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष और जिला स्तर पर पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के शासकीय अधिकारी शामिल होंगे।
Madhya Pradesh Chief Minister’s Student Encouragement Dialogue Program Benefits Of The Chief Minister’s Prodigious Talent Student Incentive Scheme
Leave a Reply