छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना 2020

Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh

cg ladli yojna, mukhyamantri sahayata yojana cg, mukhyamantri kanyadan yojna chhattisgarh, cg kisan yojana, Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh, cm pension yojana cg, cg yojana, jatan pariyojna, Notification,How To Apply|Apply Online|Online Registration|Online Form|Eligibility Criteria|Online Application form

Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh 2020

Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh :- दोस्तों जैसा की आप को पता होगा की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने महतारी जतन योजना की शुरुआत की है। जिसका शुभारंभ कोरिया जिले से किया था। महतारी जतन योजना के तहत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को के खान पान की और विशेष ध्यान देना है।

छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना 2020

छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक और गर्म आहार उपलब्ध किया जाना है। ये प्रक्रिया सप्ताह के 6 दिन चलती है। छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना को लागू करने का प्रमुख उद्देश्य कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाना है। जिससे जिन शिशु का जन्म हो वह स्वस्थ रहे।

Objective of Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh

1. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक गर्भवती महिला के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध करना।
2. जिससे उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत भी स्वस्थ रहें।

3. अक्सर देखा जाता है कि एक गरीब परिवार में गर्भवती की सेहत का कुछ ख़ास नहीं रखा जाता। उन्हें दो वक्त का खाना मुश्किल से मिलता हो।
4. ऐसी महिलाएं कुपोषण का शिकार न बनें और न ही उनके शिशु इस घातक बीमारी की चपेट में आएं।

5. इस कारण ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी जतन योजना का शुभारंभ किया गया।
6. जिससे प्रत्येक गरीब गर्भवती महिला भी गर्म और पौष्टिक आहार खाने की अधिकारी होगी।

Features of Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh

1. महतारी जतन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रो में गर्भवती महिलाओं को सप्ताह के 6 दिन गर्म व पौष्टिक आहार दिया जाएगा।
2. छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना के अनुसार इस पौष्टिक आहार में खाद्य सामग्री, प्रोटीन तथा कैलोरी की मात्रा को निर्धारित किया है।

3. महतारी जतन योजना के तहत 130 ग्राम चावल, 30 ग्राम मिक्स चावल, 10 ग्राम सोया तेल, 80 ग्राम सब्जी मसाले के अलावा 250 ग्राम गर्म भोजन देने की योजना है।
4. छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती महिला को 16.80 ग्राम प्रोटीन और 662 ग्राम कैलोरी मिलेगी।

5. प्रत्येक बी.पी.एल उपभोक्ता को 82 पैसे की दर चावल मिलेगा।
6. जिले के 6 परियोजना कार्यालयों के 8,818 गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन पौष्टिक आहार युक्त दिया जाएगा।

7. मिक्स दाल 3.50 रुपए की दर से, सोया तेल 80 पैसे की दर से, सब्जी 2.50 रुपए की दर से दिया जाएगा।
8. अन्य व्यय 80 पैसा व इंधन व्यय सहित 1 महिला हितग्राहियों पर 8.20 रुपए खर्च करने का बजट तय किया गया है।

9. महिलाओं के मुताबिक यदि आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाला भोजन कुछ अलग हो तो योजना के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
10. छत्तीसगढ़ प्रदेश की लगभग ढाई लाख महिलाओं को महतारी जतन योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Aim of Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh

महतारी जतन योजना के तहत इन प्रमुख जिलों को मिलेगा लाभ
1. कोरिया
2. बेरला
3. बेमेतरा
4. साजा
5. नवागढ़
6. खंडसरा

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.