
Deendayal antyodaya yojana in hindi,मिशन अंत्योदय योजना 2020, mission antyodaya app,login,pdf, mission antyodaya upsc, mission antyodaya report, mission antyodaya app download, mission antyodaya website,Helpline No., How To Apply, Online Registration,Eligibility Criteria,Online Application form
मुख्य जानकारी
Mission Antyodaya 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने Mission Antyodaya नाम की नई योजना की शुरुआत की है। मिशन अंत्योदय योजना के अंतर्गत Uttar Pradesh को गरीबी से मुक्त करना है। Mission Antyodaya Yojana की शुरुआत बुंदेलखण्ड की जाएगी। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने एक लक्ष्य के तहत बुंदेलखण्ड के लगभग 530 गांवों को गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। मिशन अंत्योदय योजना के तहत चित्रकूटधाम के बुन्देलखण्ड व झांसी मण्डल के गांव इस योजना में शामिल है साथ ही प्रशासन ने कहा है की 30 जुलाई तक Mission Antyodaya के तहत चिन्हित गांवों की सूची प्रशासन को सौंप दी जाएगी।
मिशन अंत्योदय योजना 2020
सरकार ने 2019 तक झांसी व चित्रकूटधाम मंडल की कुल 2905 ग्राम पंचायतों में 530 ग्राम पंचायतों को मिशन अंत्योदय योजना 2020 के तहत गरीबी मुक्त के लिए चयनित किया है। 30 जुलाई तक विकासखण्डवार ग्राम पंचायतों का चयन करना है। इन चयनित ग्राम पंचायतों को केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2019 तक गरीबी से मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
These panchayats will be selected
गांवों के चयन के लिए शासन ने जो प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं।
उसके अनुसार ओडीएफ एनआरएलएम समूह जल संरक्षण सांसद आदर्श ग्राम योजना वाद रहित ग्राम पंचायतें तथा पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतें इस योजना के चयन हेतु शामिल रहेंगी।
How many village panchayats in the districts
बुंदेलखण्ड के दोनों मंडलों चित्रकूटधाम तथा झांसी के तहत सातों जनपदों की लगभग 530 ग्राम पंचायतें इस योजना के तहत चयनित होनी हैं। सातों जनपदों में:
1. चित्रकूट की 335 ग्राम पंचायतों में 61
2. बांदा की 471 में 86 ग्राम पंचायतें
3. हमीरपुर की 339 में 62 ग्राम पंचायत
4. महोबा की 273 में 50 ग्राम पंचायतें
5. झांसी की 496 में 90 ग्राम पंचायत
6. ललितपुर की 416 में 76 ग्राम पंचायत
7. जालौन की कुल 575 ग्राम पंचायतों में 105 ग्राम पंचायतों को इस योजना के तहत चयन के लिए भेजी गई है।
Officers in selection
चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर अजय कुमार शुक्ला ने मंडल में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अपने मातहतों को खास निर्देश दे दिए हैं।
कमिश्नर के मुताबिक, सभी जनपदों के डीएम व मुख्य विकास अधिकारियों को गांव के चयन के लिए ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
चित्रकूट के मुख्य विकास अधिकारी जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि गांवों के चयन की प्रक्रिया जारी है। शासन के निर्देशानुसार जल्द सूची उपलब्ध करा दी जाएगी।
Official Website :- https://missionantyodaya.nic.in/
Leave a Reply