Nrega How to make Water Tank by Nrega

Nrega How to make Water Tank by (Nrega) 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Nrega) के तहत वाटर टैंक कैसे बनाये How to make Water Tank by  (Nrega) National Rural Employment Guarantee Act

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Nrega) के जरिया बनाये जा रहे हैं Water Tank. क्या आप को पता है की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Nrega) के तहत Water Tank बनाये जा रहे हैं I

इस योजना का लाभ आप किस तरह से उठा सकते हैं I

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Nrega) देश के हर कोने कोने में चल रही है I इस का उदेस्य ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क, बिजली, पानी, वाटर टैंक, डेम आदि का निर्मण करना है I इस योजना से कई लोगो को रोजगार प्राप्त भी हो रहा है I

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Nrega) के तहत वाटर टैंक कैसे बनाये :

1. वाटर टैंक का चयन बजट स्तर में किया जाता है I

2. आप अपनी पंचयात में कोरम के समय पंचायत सेक्टरी के पास जा कर अपना नाम वाटर टैंक के लिया दे सकते हैं I

3. वाटर टैंक बनाने के लिए आप को अपनी जमीन का पर्चा पंचायत सेक्टरी को देना होगा I

4. इस के बाद पंचायत सेक्टरी वाटर टैंक बनाने बाली जगह की जाँच करेगा I

5. इस के बाद सरकार के द्बारा 100000 /- रुपया वाटर टैंक बनाने के लिए दिए जायेगे I

6. इसे बनाने के लिए जिन के पास मनरेगा जॉब कार्ड है केबल उन लाभार्थी को ही काम पे लगाया जायेगा I

7. सब से पहले 10X10 का गढ़ा खोदा जायेगा I

8. इस गढ़े को 30 दिन में खोदा जायेगा जो की दो मस्टोलो में पूरा किया जायगा I एक मस्टोल 15 दिन का होता है I

9. इस के इलाबा इसे अगले 15 दिनों में पूरी तरह तैयार करना होगा I

10. सरकार दोबारा आप को 70 बोरी समेण्ट की मिलेगी I

और अधिक जानकारी के लिया अपनी पंचायत में सम्पर्क करे

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.