प्रधानमंत्री सुगम्य योजना|सुगम्य योजना|सुगम्य portal,sugamya portal|विकलांगों के लिए सुविधाएं|सुगम्य पोर्टल|sugamya registration| Pradhan Mantri Sugmay Yojana 2020 | aavedan apply online|online application form|download pdf form|notification|website|helpline number|List|Suchi|eligibility criteria |Pradhan Mantri Sugam Yojana 2020
मुख्य जानकारी
Pradhan Mantri Sugmay Yojana 2020
Pradhan Mantri Sugmay Yojana :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए सुगम्य योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार विकलांगो के लिए नगरों, एयरपोर्टो, रैलवेस्टेशन में आधार बहुत सुविधा मुहया करवाई जाएगी। साथ ही सरकार प्रधानमंत्री सुगम्य योजना ( Pradhan Mantri Sugam Yojana) के तहत विकलांगो को आर्थिक सहायता भी देगी। आप को पता होगा की भारत सरकार ने हर वर्गो के लिए कुछ न कुछ योजनाए शुरू की है।
आप को बता दे की इस से पहले भी सरकार ने सुगम्य भारत अभियान की हुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार ने पहले भी विकलांग लोगों के लिए अलग अलग क्षेत्र में योजना शुरू की थी। जैसे शिक्षा, खेल, मनोरंजन आदि के बारे में जागरूक किया था। इस योजना का मुख्य उदेश्य सरकार विकलांग लोगो को अपने जीवन में विकास, प्रगति और प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।
प्रधानमंत्री सुगम्य योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2020
इस आर्टिकल के द्वारा हम आप को बतायेगे की आप PM Sugam Yojana का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं। दोस्तों अभी तक Sugam Yojana को बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ही डाला है। जैसे ही देश में बीजेपी की सरकार बनती है बसे ही सरकार इस योजना को लागु कर देगी जिससे सरकार जल्द से जल्द विकलांग लोगो को इस योजना की सुविधा दे सके।
सरकार चाहती है की देश के हर विकलांग व्यक्ति को प्रधानमंत्री सुगम्य योजना का लाभ मिले सरकार हर जगहों पर जैसे सरकारी इमारतें, यातायात साधन, हवाई अड्डे, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, इत्यादि में सुविधा दे सकें।
Benifit of Pradhan Mantri Sugmay Yojana
1. भारत सरकार दिव्यांग को उन के अनुरूप परिवहन और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) पारिस्थितिकी तंत्र में सुविधा मुहया करवाना चाहती है।
2. देश के 50 से अधिक शहरों को प्रधानमंत्री सुगम्य योजना 2020 के साथ जोड़ना है।
3. सरकार ने इस योजना के तहत पहले भी 50 प्रतिशत भवनों को दिसम्बर 2018 तक पूरी तरह से सुगम्य बनाने का लक्स्य रखा था।
4. जिन शहरों/कस्बों में इस योजना के तहत कार्य पूरा नहीं किया गया था सरकार उन कार्य को पूरा करेगी।
5. सुगम्य भारत अभियान के परिवहन सुगमता के कारक का उद्देश्य सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को तत्काल और मार्च 2018 तक घरेलू हवाई अड्डों को पूरी तरह से सुगम्य बनाना है।
6. दोस्तों अभी तक सरकार ने इस योजना की घोषणा की है। जैसे ही सरकार बनती हे उस के बाद इस योजना को लागु कर दिया जायेगा।
Leave a Reply