Rail Saarthi App Download

Rail Saarthi Mobile App

Rail Saarthi App Download

रेलमंत्रालय ने यात्रियों की सुबिधा के लिए Rail Saarthi App Download लांच की जिस से रेल, हवाई टिकट के साथ पैसेंजरों को यात्रा के दौरान सारी जानकारियां और सुविधाएं देने के इरादे से लॉन्च किए। शुक्रवार को जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस ऐप को लॉन्च किया था, तो उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की थी।

अभी तक रेलवे अपनी अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग अलग ऐप लॉंच कर चुका था। लेकिन ये Rail Saarthi App ऐसा एप्प है। जिसमें रेलवे से जुड़ी हर जानकारी आप तक आसानी से उपलब्ध होगी। यानी एक एप्प सुविधाएं अनेक। जिन एप्प का काम इस एक APPसे हो जाएगा। उनमें IRCTC रेल कनेक्ट, UTS इन MOBILE, रेल कनेक्ट, NTES और CLEAN MY COACH जैसे APPशामिल हैं।

Highlights of Saarthi Application

1. यदि आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए सकते है।
2. यह एक इंटीग्रेटेड एप्प है, जो आपकी हर समस्या को मिनटों में सुलझा देगा।
3. इस ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग की जा सकेगी।
4. इस एप्प से ट्रैन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
5. पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकेगा।

6. आप को ट्रैन में खाना चाहिए तो आप इस एप्प के मध्य से खाने का ऑर्डर भी आसानी से कर सकते हैं।
7.  इनमें ऑफर, रेल बाजार, पीएनआर की स्थिति, ट्रेन, स्टेशन, लोकल एंड मेट्रो जैसे विकल्प शामिल हैं।
8. इस रेल एप्प के मध्य से आप रेलवे से शिकायते भी सकते हैं।
9. इसकी एप्प के जरिए अनारक्षित श्रेणी के टिकट भी बुक करवाए जा सकेंगे।

10. इस एप्प से देशभर की ट्रेनों का रनिंग स्टेटस भी देख सकते हैं।
11. अब आपको अलग से 182 हेल्पलाइन पर फोन करने की जरूरत नहीं है।
12. सुरक्षा से जुड़े किसी भी विषय के लिए आप इस APPका इस्तेमाल कर सकते हैं।
13. इसकी सबसे बड़ी खासियत है किराया कैलकुलेर ऑप्शन।
14. इस किराया कैल्कुलेकर ऑप्शन में ट्रेन के किराए के साथ उसका रूट भी आप देख सकेंगे।

Download Rail SAARTHI Android App

1. अपने एंड्रॉइड फोन में Google Play स्टोर पर जाएं या URL https://play.google.com पर जाएं।
2. रेल सरेथी के लिए खोजें या इस लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर “इंस्टॉल करें” पर क्लिक करें।

4. ऐप आपके एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड हो जाएगी।
5. अब इस एप्लिकेशन के सभी कार्यों का उपयोग करने के लिए आपको रेल सेर्ति ऐप में लिंक पर क्लिक करके निम्न एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।

How to Register on Rail Saarthi App

1. इस मोबाइल एप पर Register करने के लिए यात्रियों को इसे Google Play स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
2. उन्हें या तो आरक्षित या अनारक्षित श्रेणी का चयन करना होगा|
3. इसके बाद उन्हें आवश्यक विवरण भरना होगा।

4. रजिस्टर पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण को भविष्य के उपयोग के लिए याद रखें।
5. बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए रेल सेर्ति मोबाइल ऐप की शुरूआत हुई, जो इन सेवाओं के लिए एक सिंगल विंडो इंटरफ़ेस देगी और इसलिए इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सार्शी को लॉन्च किया गया है।

Rail Saarthi Mobile App Download & Register

Rail Saarthi App

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.