
मुख्य जानकारी
Uttar Pradesh Mukhbir Yojana 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक और योजना शुरू की। Uttar Pradesh Govt Mukhbir Yojana के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने वाले को सरकार दो लाख रुपये का इनाम देगी। उत्तर प्रदेश मुखबिर योजना का मुख्य उदेस्य प्रदेश में हो रही भ्रूण हत्या है| उत्तर प्रदेश मुखबिर योजना प्रदेश के जिलों में 64 रेस्क्यू वैन चलेंगी जो महिलाओं की मदद करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ये योजना लांच की।
उत्तर प्रदेश मुखबिर योजना 2022
उत्तर प्रदेश में घटते कन्या लिंग अनुपात पर जोरदार ढंग से रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आज ‘मुखबिर योजना’ की शुरुआत की. इसके तहत तहत बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश मुखबिर योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें उन्हें बंद किया जाएगा। जो तकनीक का दुरुपयोग कर यह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग का पता लगाकर बेटियों को जन्म लेने से रोक रहे हैं।
ये हैं सबसे ख़राब लिंगानुपात वाले यूपी के जिले:-
जालौन-653
बागपत-763
बुलंदशहर-886
बिजनौर-800
लखनऊ-870
इटावा-813
हरदोई-803
झांसी-815
मेरठ-858
Eligibility of Mukhbir Yojana
1. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य और केंद्र सरकार में काम करने बाले व्यक्तियों या गर्भवती महिलाओ को मुखबिर बनाया जाएगा|
मिथ्या ग्राहक बनने के लिए गर्भवती महिलाओ को सपथ लेनी होगी।
2. मिथ्या ग्राहक याह सहायक बनने के लिए राज्य सत्तर पर सचिव चिकित्सा स्बास्थ्य एबं परिबार कल्याण, यज्य सुचना प्राधिकरण या पीसीपीएनडीटी अधिनियम के राज्य नोडल अधिकारी और जिला सत्तर पर जिला अधिकारी या मुख्या अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
3. चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं आशा सहयोगिनियों को अपने कार्यक्षेत्र में मुखबिर योजना एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Reward of Mukhbir Yojana
इस योजना के तहत ऐसे नर्सिंग होम्स और अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की सूचना देने और उन्हें पकड़वाने वाले को सरकार दो लाख तक का इनाम देगी।
मिथ्या ग्राहक को Rs 60,000/- रुपये इनाम में दिए जाएगे।
गर्भवती महिला को Rs 100,000/- रुपये इनाम में दिए जाएगे।
सहायक को Rs 40,000/- रुपये इनाम में दिए जाएगे।
Main Factor of UP Govt. Mukhbir Yojana
Scheme Name —— Mukhbir Yojna
Launch Date —— 24 Jun. 2017
Reward ——- 2 Lakh.
Official Website:- http://msk.upsdc.gov.in/
Leave a Reply