वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020 | Varishtha Pension Bima Yojana 2020

Varishtha Pension Bima Yojana 2017

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020| Varishtha Pension Bima Yojana 2020 |aavedan apply online| online registration|online application form|download pdf form|notification| website| helpline number|List,Suchi|eligibility criteria 

Varishtha Pension Bima Yojana 2020

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020 (Varishtha Pension Bima Yojana 2020) की शुरूआत करने के लिए वास्तविकता के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह वित्तीय समावेश और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। 

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020

VPBY चालू वित्त वर्ष के दौरान LIC के माध्यम से बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सीनियर सिटीजन्स के लिए 8% रिटर्न दिया जाएगा। 60 साल और उससे अधिक आयु वर्ष के लोगों वरिष्ठ नागरिकों  के लिए शुरू की गई पेंशन योजना। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020 का कार्यान्वयन मौजूदा वित्त वर्ष में बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा किया जाएगा।

 Special things Varishtha Pension Bima Yojana

1. एलआईसी गारंटी के साथ 10 साल के लिए वरिष्ठ नागरिकों 8 प्रतिशत रिटर्न उपलब्ध करवाएगी। 
2. VPBY के तहत पेंशन के लिए एक महीना, तीन महीने, छे महीने और सालाना आधार पर क़िस्त दे सकते हैं।   
3. यह कदम सरकार की सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन कार्य्रकम के तहत उठाया गया है।   

4. इस योजना के तहत 60 साल और अधिक आयु वाले बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाना है|
5. इसके जरिए उन्हें बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों के बीच सुरक्षा दी जाएगी। 
6. सरकार के वक्तव्य में यह साफ कर दिया कि इस तरह के निवेश पर LIC को जो रिटर्न मिलेगा।

7. उसमें और 8 प्रतिशत रिटर्न के बीच यदि कोई अंतर होगा तो सरकार सालाना आधार पर उसकी भरपाई करेगी।   
8. इसके तहत कहा गया है कि इस योजना के लागू होने की तिथि से यह एक साल तक के लिए खुली रहेगी।  
9. फाइनैंशल प्लानर्स के मुताबिक आने वाले समय में ब्याज दरों में और अधिक कटौती होनी है और ऐसे में 8 फीसदी की पेंशन स्कीम निवेश का अच्छा मौका है।

10. Varishtha Pension Bima Yojana 2020 हालांकि इस योजना से प्री-मच्योर विदड्रॉल को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की गई है. एसबीआई (SBI) ने सीनियर सिटीजन्स को 5 से 19 साल की एफडी पर 7 फीसदी के इंट्रेस्ट रेट पर ब्याज देती है. वहीं सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत 8.5 फीसदी इंट्रेस्ट रेट है. हालांकि अटकलें लग रही हैं कि चूंकि ब्याज दरें लगातार कम हो ही रही हैं तो ऐसे में इसमें भी ब्याज दर घटाई जा सकती है।  
11. वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2020 केंद्र सरकार का पेंशन प्लान है इसलिए इसमें निवेश थोड़ा जोखिम भरा तो है ही।

Senior Pension Insurance Plan – How Much Will Pensions

इस योजना के अनुसार वरिष्ठ नागरिको को उस अनुपात में पेंशन मिलेगी जिस अनुपात में आपने निवेश किया है। यदि आप 2 लाख रूपये इस योजना में निवेश करेंगे तो आपको 8% ब्याज के अनुसार आपकी हर महीने की पेंशन 1350 रूपये के करीब बैठेगी। इस योजना में निवेश करने की अधित राशी सीमा 750000 (साढ़े सात लाख) रूपये है।

यदि आप अधिकतम साढ़े सात लाख रूपये निवेश करते तो आपको 5000 रूपये हर महीने की पेंशन मिलेगी। यह योजना केंद्र सरकार की योजना है इसलिए इस इसमें जोखिम की संभावना न के बराबर है|बैंकों की ब्याज दर में उठा पटक चलती रहती है। लेकिन इस योजना में ऐसा कुछ भी नहीं होगा क्यूंकि सरकार ने इस योजना के लिए लिए न्यनतम फिक्स ब्याज 8% किया है|इसलिए योजना में निवेश करना बढ़िया रहेगा।

Official Website :- https://pib.gov.in/ 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.