Agra Metro Full Detail

Agra Metro Full Detail

Agra Metro Full Detail

Agra Metro Full Detail उत्तर प्रदेश में मनो मेट्रो की बाढ़ सी आ गई है| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना पहला बजट पेस किया इस बजट में आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर के लिया 10 करोड़ का प्रावधान क‍िया है। इस करिडोर की लागत 6,306 करोड़ है। आगरा में मेट्रो के पहले कॉरीडोर की लागत 6,306 करोड़ रुपए है। जबकि यूपी सरकार ने अपने बजट में इसके में लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Agra Metro Project Budget

आगरा मेट्रो योजना पर 11 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे| मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आगरा मेट्रो को लेकर काफी दिलचस्‍पी दिखा रहें है| लेकिन यूपी सरकार के पेश हुए बजट में 10 करोड़ रुपए आगरा के मेट्रो के लिए प्रावधान किया गया है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (राइट्स) ने जो डीपीआर तैयार की है|

6,306 करोड़ रुपए पहली कॉरीडोर की लागत।
4,524 करोड़ रुपए दूसरे कॉरीडोर की लागत।
कुल योजना 11 हजार करोड़ रुपए की है।
इसके खर्च का 80 फीसदी केंद्र सरकार और 20 फीसदी राज्‍य सरकार वहन करेगी।

Agra Metro Route

आगरा में मेट्रो के दो रूट तय किए हैं| इन की लंबाई 30 किलोमीटर है।
पहले चरण के आठ स्‍टेशन अंडरग्राउंड होंगे|
{यूनिवर्सिटी, आरबीएस कॉलेज, राजामंडी, आगरा कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल स्‍टेशन।}
और अन्‍य सभी स्‍टेशन एलीवेटेड होंगे।
इन पर 90 किलोमीटर प्रति घंटा मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की योजना है।

First corridor

पहला कॉरीडोर सिकंदरा से ताजमहल के पूर्वी गेट तक होगा। इसकी दूरी 14 किलोमीटर होगी।
ताज ईस्ट गेट, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद, हींग की मंडी, मेडकिल कॉलेज,
आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आईएसबीटी, गुरु का ताल, सिकंदरा।
पहल चरण की कुल दूरी – 14 किलोमीटर (अंडरग्राउंड 7.64 किलोमीटर और एलिवेटेड 6.35 किलोमीटर)

 

Agra Metro

Second corridor

दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन से कालिंदी विहार तक होगा। इसकी दूरी 16 किलोमीटर होगी।
दूसरा कॉरीडोर- आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जोंस, संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तानगंज, कमलानगर, रामबाग, कालिंदी विहार।

Agra Metro Map

Agra Metro

 

Agra Metro Recruitment

 

Metro Project in Uttar Pradesh

Jhansi Metro

Kanpur Metro

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.