मुख्य जानकारी
Jhansi Metro
योगी आदित्य नाथ ने Jhansi की जनता से Metro चलाने का बादा कि था। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने वादे पर अमल शुरू कर दिया है। आवास विभाग ने संकल्प पत्र के आधार पर अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है। इसमें झांसी में मेट्रो चलाने की बात की गई है। कहा गया है कि दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में सबसे पहले विशेषज्ञ संस्था से स्ट्डी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।
स्ट्डी रिपोर्ट में तय होगा कि गोरखपुर व झांसी में मेट्रो कितने किलोमीटर चलेगी और इसका रूट क्या होगा। इसके आधार पर डीपीआर तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों की माने तो Jhansi में Metro रेल परियोजना शुरू करने संबंधी कैबिनेट मंजूरी के लिए प्रस्ताव जल्द रखा जा सकता है।
1. Jhansi Metro Project
2. Budget
3. Route
Leave a Reply