
मुख्य जानकारी
Application form Haryana Kaushal Vikas Mission Registration
Application form Haryana Kaushal Vikas Mission Registration :- प्यारे दोस्तों आप सभी जानते हैं की देश में रोजगार के साधन न होने के कारण बिरोजगारी बहुत बढ़ गई है। इसी बात को ध्यान रखते हुए हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन योजना शुरू की है। Haryana Kaushal Vikas Mission के तहत सरकार युवाओ को कौशल विकास मिशन के तहत युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आप को बता दे की जो अभ्यार्थी कौशल विकास मिशन का लाभ लेना चाहता है। उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा साथ में उन्हें ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
हरियाणा कौशल विकास मिशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म
सरकार चाहती है की युवाओ को प्रशिक्षण देकर कौशल विकास मिशन व उद्योग मित्र योजना का लाभ देने के लिए युवाओ को कंपनियों, उद्योगों एवं कारखानों में रोजगार दिलाने में मदद की जाये। हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में सेंटर खोले हैं। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत सरकार ने 50 उद्योग मित्र, 100 से ज्यादा ट्रेनिंग देने बालो को रखा है। मित्रो हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप कौशल विकास मिशन का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं।
हरियाणा आजीविका संवर्धन योजना
हरियाणा कौशल विकास मिशन आजीविका संवर्धन योजना के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता के अंतर्गत प्रदेश की कौशल परिस्थितिकी के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना बना रहा है। सक्षम पोर्टल पर पंजीकृत युवाओ सहित कुल एक लाख अतिरिक्त युवाओ को संबद्ध यद्योगो में रोजगार बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित व् उन का कौशल विकास किया जायेगा। हरियाणा सरकार ने अपने बजट 2020-21 में हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा उद्योगों /भागीदार / विदेशी अभिकरण के सहयोग से राजकीय अभियात्रिकी महाविद्यालय, पन्नीवाला मोटा, सिरसा में एक अति आधुनिक आदर्श कौशल केंद्र स्थापित किया जाएगा।
Udyog Mitra Scheme
हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को बतायेगे की आप कौशल विकास मिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म किस प्रकार भर सकते हैं। साथ में कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत है। Udyog Mitra Scheme के तहत आप को किन किन विभागों में काम करना होगा उस के बारे में हम ने निचे लिखा है। कैप्टिव एंप्लॉयर,इंडस्ट्री एसोसिएशन, ट्रेनिंग पार्टनर्स,सेक्टर स्किल काउंसिल,मैनपावर स्टाफिंग कंपनियाँ,सरकारी विभाग
Document for Haryana Kaushal Vikas Mission or Udyog Mitra Scheme
1. आवेदनकर्ता के पास शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. आवेदक का रोजगार उस की योग्यता के अनुसार ही मिलेगा।
3. आवेदनकर्ता का दो पासपोर्ट साइज फोटो।
4. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
How to Apply Haryana Udyog Mitra Yojana
दोस्तों अब हम आप को बतायेगे की आप किस प्रकार हरियाणा उद्योग मित्र योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन योजना के लिए वेबसाइट भी जारी की है। इस वेबसाइट में जा कर आप एप्लीकेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
1. सबसे पहले हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधिकारिक http://hsdm.org.in/ पर जाना है।
2. उसके बाद आपको होमपेज पर “News & Update” में जाना होगा।
3. वह जाकर आप को “Download Udyog Mitra Application Form” के लिंक से Registration form डाउनलोड करना होगा।
4. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
5. अब साथ में मांगे गए दस्तावेजों को लगाएं।
6. नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर इसे सेंड कर दें।
Impotent Link
Empanelment of Training Partners under “Udyog Mitra” Scheme.
Udyog Mitra Advertisement
Mitra Scheme Document
Udyog Mitra Application Form
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे। Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Plz send me full information
ok sir