मुख्य जानकारी
Application form UP Samuhik Vivah yojana 2022
Application form UP Samuhik Vivah yojana 2022 :- उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब लड़कियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत शादी में आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार की ही तरफ से उठाया जाएगा। यह नई पहल यूपी सरकार ने गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करने के लिए शुरू की है। पहले जहां इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था। अब उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह के तहत सरकार विवाह में 35 हजार रूपये खर्च करेगी।
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण कुछ नियम बदल दिए हैं। पहले कम से कम से दस जोड़ों का पंजीकरण करना अनिवार्य होता था अब केवल पांच जोड़ों की ही शादियां होंगी। अब इस वर्ष में 65 जोड़ों की शादी की जाएगी। सरकार ने प्रत्येक शादी के लिए 51000 रुपये का बजट निर्धारित किया है।
उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना एप्लीकेशन फॉर्म
राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा। Yogi सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 20 हजार रुपये सीधे शादी करने वाली लड़की के खाते में ही जमा होंगे। इसके अलावा लड़की को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन भी दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।
Application form UP Samuhik Vivah yojana 2021के अंतर्गत विवाह कराने की जिम्मेदारी डीएम की होगी। उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह के पहले चरण में 71400 लड़कियों की शादी कराए जाएगी। पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 250 करोड़ रुपये का प्रबधन रखा। इस बजट का व्यय सरकार द्वारा गरीब गर की लड़कियों के समूहिक विवाह के लिए लगाएगी।
उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना के लिए आरक्षण कुछ इस प्रकार है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति को 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 35% और सामान्य वर्ग को 20% इस के साथ अल्पसंख्यक को 15% आरक्षण भी प्रदान किया गया है।
Wedding Accessories Under Application form UP Samuhik Vivah yojana
सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी एक विवाह कार्यक्रम समिति का गठन करेंगे जो शादी का पूरा हिसाब रखेगी।
शादी में दिया जाने बाला सामान
1. जैसे नकदी
2. बर्तन
3. कपड़े भी मिलेंगे।
4. इस योजना के अंतर्गत समिति ही टेंट।
5. विवाह संस्कार
6. पेयजल आदि की व्यवस्था कराएगी।
7. 35 हजार में से 20 हजार रुपये कन्या के खाते में डालना।
8. दस हजार के कपड़े खरीदना।
9. बिछिया
10. पायल
11. सात बर्तन
12. एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जाएगा. पांच हजार रुपये पंडाल आदि के लिए अधिकृत निकायों को दिया जाएगा। समारोह में सामान्य व्यक्ति व संस्थाएं भी उपहार दे सकेंगी. यदि कोई ऐसा करना चाहेगा तो पहले इसकी सूचना देनी होगी. साथ ही उपहार देने वाले का नाम, संख्या और अनुमानित मूल्य सूची बद्ध करके सूचना पटल पर प्रदर्शित भी करना होगा. इस योजना में अनसूचित जाति-जनजाति 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 35, सामान्य वर्ग 20 और अल्पसंख्यक वर्ग की 15 प्रतिशत भागीदारी होगी.
Application form UP Samuhik Vivah yojana सामूहिक विवाह के नियम और योग्यता
1. लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निबासी होना चाहिए।
2. कन्या की उम्र 18 बर्ष होनी चाहिए और saadi के लिए उम्र 21 बर्ष हो।
3. आवेदक की आय गरीबी रेखा के निचे होनी चहिये अर्थात बार्षिक आय 46080/- ग्रामीण क्षेत्रो के लिए और शहरी क्षेत्रो के लिए बार्षिक आय 56460 /- होनी चाहिए।
4. वृद्धाअवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, या विकलांग पेंशन पाने बाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की अवस्य्क्ता नहीं होनी चहिये।
5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो को आवेदन में जाति प्रमाण पत्र की डिटेल भरना अनिवार्य है।
6. एक ही परिवार में 2 लड़कियों के विवाह के लिए यह लाभ उठा सकते हैं।
How To Apply for up Samuhik Vivah yojana
1. सब से पहले आप उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह की वेबसाइट पर जाये। http://sspy-up.gov.in/rapv/vivahhetuanudaan/
2. यहाँ पर आप को फॉर्म का option दो वर्गो में दिया होगा।
3. Online एप्लीकेशन (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें)
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
4. Online Form भरने के बाद आप ऑनलाइन फॉर्म का स्टेटस जान सकते हैं। उस के लिए आप आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)
5. आप आवेदन पत्र प्रिंट भी ले सकते हैं (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें)
6. आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग दिशा निर्देश
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी दिशा निर्देश
यूपी सामूहिक विवाह योजना के Question और Answer
1. उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना का आरंभ किस ने किया ?
Ans. Application form UP Samuhik Vivah yojana का लाभ श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है।
2. यूपी सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन 2021 UP kanpur कैसे करें ?
Ans. Application form UP Samuhik Vivah yojana रजिस्ट्रेशन करने केलिए आप को आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
3. उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कितना लाभ दिया जायेगा ?
Ans. इस योजना के तहत लाभार्थिक को 35 हजार रुपए लाभ के तोर पर दिए जायेगे ।
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
is shadi k liy ladki waha hi choose karna padta ha ya rishta le kar anna padata hi family k duara.
शादी के लिये कोई गरीब लडकी से शादी करलूंगा
अमितकुमार यादव
मो,what,s.7007584371
Manpreet [email protected]
Berojgar
Mera name Shailendra Kumar hai me cast se Hindu (sc_chamar)hu
Me jis ladki se me shadi karna chahta hu o Muslim samuday se hai ham do no ek sath rahte haihamre ghar walebinakisi dart ke usko accept kar rahe hai Lekin ham log sadi kese kare uske ghar walo Ko malum hai ki ladka Hindu hai Ur ladki uski mammy sirf datati hai.aur hamari artik aye bahut Kam hai ham log sadi kese kare pls AK acha upay btaye
Mujhe sadhi karni h mukya mantari samohik vivha m mere fothar nhi he maa h lekin onki tabiyat tik nhi rahti krapha karke koi larki bhataye to mahan daya hogi
please apply kren
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Me garib ladkise shadi kar raha hu. Mere hi samaja ki hai pn ladaki wale nahi Man rahe he muje shadi samuhik tarikese karani hai plz muje Kya Karana chahiye batawo
apply kren
Sir portal work nahi kar raha from kese submit karu .
OK TRY AGAIN
Vadhu
Shadi mein kisi Garib ladki se bhi karloonga please meri shadi karayen
Sir mai labki se love karta hu uski age 18+ hai per meri age documents me kam hai per meri real age 21+ h kya mai kar sakta hu sadi
Mujhe shagun se koi mtlb nhi mujhe mere bhai ki shadi krwani hai. Hum punjab se hai but ladki hume simple chahiye 10th or 12th tak padhi ho. koi dahej nhi. simple ho. Please help me. I wanna apply behalf of My elder brother.
ok nic
Can you provide mobile number so that I can contact to you
How much money I have to pay for registration
.I have to get married only in this year.