Application Form HP Panchayat Yoga Teachers 3243 Post | हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग योग गाइड भर्ती 3243 पद

Himachal Pradesh Panchayat Yoga Teachers

Yoga Trainer| Himachal Pradesh Panchayat Yoga Teachers 3243 Post |Application Form|pdf form|Helpline Number|हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग योग गाइड भर्ती 3243 पद

Himachal Pradesh Panchayat Yoga Teachers 3243 Post

Himachal Pradesh Panchayat Yoga Teachers 3243 Post :- दोस्तों आप को जाना कर खुशी होगी की हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग ने आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत हर पंचायत में योगा ट्रेनर की न्युक्ति करने का फैसला लिया है। Yoga Trainer के तहत सरकार हेल्थ वेलनेस केंद्रों सरकार ने हिमाचल प्रदेश के युवाओ से योग सिखाने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस योजना का मुख्या उद्देश्य प्रदेश में युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना और साथ में लोगो की सेहत की और ध्यान देना है। आप को बता दे की सरकार ने HP Panchayat Yoga Teachers नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अतः इच्छुक आवेदक पंचायत योगा टीचर्स का फॉर्म भर कर लाभ उठा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग योग गाइड भर्ती 3243 पद

दोस्तों आप को बता दे की सरकार ने पंचायत योगा टीचर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। अतः आप सभी आवेदकों से अनुरोध है की आप 11 मार्च से पहले आवेद कर सकते हैं। आते आप सभी आवेदन से अनुरोध है की अपना आवेदन जिला आयुर्वेद अधिकारी या उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी के पास जमा करवा दें। दोस्तों आप को बता दे की आप हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहें।

Eligibility Criteria of Panchayat Yoga Teachers Himachal Pradesh

1. आवेदनकर्ता का किसी भी विषय में जमा दो कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
2. यदि किसी आवेदक ने योगा में डिप्लोमा या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा किया है तो उसे अतिरिक्त अंक मिलेंगे।

3. आप को बता दे की आयुर्वेद विभाग ने योग का डिप्लोमा होना अनिवार्य नहीं किया है।
4. यदि आवेदक की नियुक्ति हो जाती है तो उसे आयुर्वेद विभाग योग की ट्रेनिंग देगा।

5. चुने हुए आवेदनको की नियुक्ति स्थानीय पंचायत में ही की जाएगी।
6. अगर कोई अभ्यर्थी उस पंचायत का नहीं मिलता है तो दूसरे अभ्यर्थी को नियुक्ति किया जाएगा।

Total Vacancies : 3243 Posts

Education Qualification :- 10+2 पास (Degree/Diploma in Yoga)

Age Limit :- आप को बता दे की आवेदन की आयु सीमा 18 to 45 वर्ष है। (As On 31-12-2019)

Salary :- सरकार ने अभी निर्धारित नहीं कि है।

Selection Process – Total Marks : 50
शैक्षणिक योग्यता – 10 अंक
वांछित योग्यता – 10 अंक
योग का व्यवहारिक प्रदर्शन – 20 अंक
मौखिक परीक्षा – 10 अंक

Important Date – Last date to Apply 11-03-2020

Apply Link

Official Website
HP Yoga Trainer Notification

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.