मुख्य जानकारी
Janani Suraksha Yojana Himachal Pradesh 2020
Janani Suraksha Yojana Himachal Pradesh :- हिमाचल प्रदेश जननी सुरक्षा योजना आप को जान कर खुशी होगी की हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने बजट सत्र 2020 – 21 में जननी सुरक्षा योजना की घोषणा की। Janani Suraksha Scheme का लाभ आशा वर्कर को दिया जायेगा। हिमाचल प्रदेश जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और साथ में BPL परिवारों की गर्भवती महिलाओ के प्रसव के दौरान जाँच करवाने पर लाभ दिया जायेगा। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने लगभग 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह राशि 600 रुपये, जबकि शहरी क्षेत्रों की आशा वर्करों को 400 रुपये दी जाएगी। आशा वर्करों को दिए जाने वाले मानदेय में भी सरकार ने राज्य अंशदान को 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश जननी सुरक्षा योजना 2020
इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारी की महिलाओ को दिया जायेगा जो गर्भवती हैं। प्रदेश में ऐसे कई गरीब परिबार हैं जो महिलाओ की गर्भवती होने पर देखरेख नहीं कर पाते। आप को बता दे हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही आशा वर्करों के द्वारा हर गांवों तक पहुचायेगी। आप सभी से अनुरोध है की आप हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे। हम इस आर्टिकल के बारे आप को बतायेगे आप किस प्रकार इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
Benefit of Janani Suraksha Yojana HP
1. जननी सुरक्षा योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के नागरिको मिलेगा।
2. हिमाचल प्रदेश जननी सुरक्षा योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और BPL परिवारों की गर्भवती महिलाओ मिलेगी।
3. जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार ने लगभग 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
4. हिमाचल प्रदेश सरकार आशा वर्करों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन राशि 600 रुपये देगी और शहरी क्षेत्रों में 400 रुपये देगी जाएगी।
5. आशा वर्करों को दिए जाने वाले मानदेय में भी सरकार ने राज्य अंशदान को 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का फैसला लिया है।
Official Website :- https://himachal.nic.in/en-IN/
Leave a Reply