Download Online Application hp forest department bharti for 113 forest guard aavedan हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती
मुख्य जानकारी
Online Application hp forest department bharti for 113 forest guard
Online Application hp forest department bharti for 113 forest guard :- दोस्तों आप को जान कर खुशी होगी की हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के forest guard की भर्ती के लिए कुल 113 पदों HP Forest Department Bharti for 113 Forest Guard के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यह भर्ती उन लोगो ले लिए हे जो काफी दिन से इस भर्ती का इंतजार करते हैं। दोस्तों आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पड़े इस पोस्ट में आप को हम बतायेगे की आप किस प्रकार एप्लीकेशन भर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती
आप को बता दे की हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने अपनी आधिकारिक https://hpforest.nic.in वेबसाइट में नोटिफिकेशन डाल दिया है। इस वेबसाइट के द्वारा आप ऑनलाइन या एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर के फॉर्म भर सकते हैं। आप को बता दे की जो भी उम्मीदवार HP Forest Department Recruitment में आवेदन करना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर 2019 तक जमा कर दें।
Himachal Pradesh Forest Department Bharti 113 forest guard Detail
पदों की संख्या- 113 पद
पद का नाम – फॉरेस्ट गार्ड
शैक्षणिक योग्यता – आवेदक की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास हो जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो।
आयु सीमा – आवेदक की आयु 1 जनवरी 2019 से 18 वर्ष से कम नहीं हो और 30 वर्ष से ऊपर न हो।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 24 अक्तूबर, 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 11 नवंबर, 2019
|
Impotent Point of hp forest department bharti
1. यदि कोई आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरना चाहता हो तो एप्लीकेशन फॉर्म अचे कागज पर प्रिंट होना चाहिए।
2. यदि कोई आवक एप्लीकेशन ऑनलाइन भरना चाहता है तो सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है उस से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
3. एप्लीकेशन फॉर्म चेक होने के बाद आवेदक को अख़बार के माध्यम से शरीरिक परीक्षा के बारे में बताया जायेगा। यदि किसी भी उमीदवार को सुचना नहीं मिलती तो वह किसी भी कार्य दिवस में जा कर सम्पर्क कर सकता है।
4. अंतिम तिथि के बाद अप्लीकेशन को मन नहीं जायेगा।
5. यदि कोई एप्लीकेशन अधूरा पाया जायगा तो उसे रद कर दिया जायेगा।
6. शरीरिक परीक्षा के लिए साथ ले जाने बाले दस्तावेज
7. आवेदक का दसवीं या 10+2 का प्रमाण पत्र यदि कोई है।
8. आवेदक का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति, IRDP, भूतपूर्व सैनिक या उन के बच्चे, पौत्र, या पोत्री, अन्तोदय, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
9. NCC, NSS यह अन्य खेल आदि के प्रमाण पत्र।
10. हिमाचल प्रदेश रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र।
11. यदि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदक भर्ती स्थल पत्र आते हैं और उन के घर से आने और बापिस जाने की दुरी 32km है तो सरकार उन्हें किराया देगी।
12. यदि कोई आवेदक भर्ती स्थल पर समय पर नहीं आता है तो उस का आवेदक रद्द कर दिया जायेगा।
How to apply for HP Forest department bharti
1. सब से पहले आवेदक को विभाग की वेबसाइट https://hpforest.nic.in/ पर जाना होगा।
2. उस के बाद “रिक्रूटमेंट (Recruitment)” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको http://forp.hp.gov.in/ लिंक के जरिए ‘फोरेस्ट ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल (Forest Online Recruitment Portal- FORP) पर जाना होगा।
4. अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा यह एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
5. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकरी को ध्यान से भरने।
6. अब साथ में मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।
Leave a Reply