ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020

online form berojgari bhatta rajasthan

rajasthan berojgari bhatta online registration 2020,online application form berojgari bhatta rajasthan,website, helpline number,बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2020, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान, बेरोजगार योजना राजस्थान, राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारी भत्ता आनलाइन फार्म राजस्थान 2020, http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

 Online application form berojgari bhatta rajasthan 2020

 Online application form berojgari bhatta rajasthan :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की राजस्थान सरकार ने बिरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना (berojgari bhatta rajasthan) शुरू किया है। दोस्तों आप को पता होगा की देश में दिन प्रतिदिन बिरोजगारी बढ़ रही है। इसलिए सरकार ने युवाओ के लिए आर्थिक रूप से सहयता देने के लिए इस योजना को शुरु किया है। सरकार यह बेरोजगारी भत्ता उन युवाओ को देगी जो युवा अपनी पढाई पूरी करने के बाद रोजगार के साधन नहीं मिले हैं। राजस्थान में बहुत से ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवा है जिन के पास कोई आय का साधन नहीं है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020

जो अभी तक नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इसलिए वह अपने परिवार पर निर्भर रहते हैं। दोस्तों आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उन युवाओ को मिलेगा जिन्होनें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिली है। online application form berojgari bhatta rajasthan के लिए ग्रॅजुयेशन और पोस्ट ग्रॅजुयेशन कर चुके विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों आप को बता दे की आवेदन फार्म केवल ऑनलाइन तरीके से ही बड़े जायेगे।

दोस्तों इस योजना में ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण करने के लिए हमारी इस पोस्ट को सही तरिके से पढ़ें। दोस्तों हम आप को बतायेगे की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं। और हम आप को बतायेगे की आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Eligibility of berojgari bhatta rajasthan

1. इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के युवा ले सकते हैं।
2. बेरोज़गारी भत्ता पाने के लिए केवल बेरोज़गार युवा ही आपली कर सकते हैं।
3. इस योजना के अंतर्गत इस से पहले आवेदक ने किसी भी केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार की किसी भी बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ नहीं लिया हो।

4. बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहियें।
5. बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदक की आयु 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहियें।
6. इस योजना के तहत आवेदक 12th,पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Document for Berojgari Bhatta Rajasthan

1. आवेदनक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
2. आवेदक के पास वोटर कार्ड का भी होना चाहिए।
3. आवेदनकर्ता के पास राजस्थान का बोनाफाइड भी होना चाहिए।

4. आवेदनकर्ता के पास भामाशाह आईडी कार्ड भी होना चाहिए।
5.आवेदन करने के लिए ईमेल ID मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है।

How to Apply for Berojgari Bhatta Rajasthan

1.दोस्तों सब से पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ पर जाये।

2. इस के बाद आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

berojgari bhatta rajasthan online registration 2019

3. इस के बाद लॉगिन करे।

berojgari bhatta rajasthan online registration 2019
4. इस के वाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
5. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

6. साथ में आवेदन के साथ मगे गए सभी दस्तावेज को लगाए।
7. इस के बाद प्रिंट आउट ले और अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

10 Comments

  1. sir ji ye batao ki maine final year ka exam diya hai uska result kuchh hi dino mai aane wala hai mai pass ho jane par kya mai is yojana ka fayda mil sakta hai sir ye online kab se shuru hoge sir karpya batao

  2. मेरा nco कोड गलत भर गया है अब इसको दुबारा चेंग कैसे करे

  3. B. Sc. Nursing ak degree course h and option bhi h form me lekin submit ke time not eligible aaraha h kya kre sir

Leave a Reply to sahi ram gurjar Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.