Online form Shadi Anudan Yojana List Suchi UP

shadi anudan yojana Uttar Pradesh

aavedan shadi anudan status 2020,online registration vivah anudan status check,online form shadi anudan 2020,sadi anudan list 2019,download pdf form shadi anudan list 2020,up vivah anudan list,shadi anudan online registration,apply online, online application form,notification,website,helpline number,List,Suchi, benefit, eligibility criteria,status,last date,Jila War Suchi,District Wise List,Village Wise List, Beneficiary Suchi,http://www.shadianudan.upsdc.gov.in,Online form Shadi Anudan Yojana List Suchi UP

Online form Shadi Anudan Yojana List Suchi UP 

Online form Shadi Anudan Yojana List Suchi UP :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की उत्तर प्रदेश सरकार ने लड़कियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 शुरू की है। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के तहत सरकार लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता देगी। दोस्तों आप को पता होगा की बेटी की शादी पर बहुत अधिक खर्च किया जाता है। शादी के कारण ही परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। कई बार तो लाडली की शादी के कारण घर, जमीन तक बेचने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे ही परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विवाह अनुदान योजना शुरू की है।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020

दोस्तों हम आप को इस आर्टिकल के द्वारा बतायेगे की आप UP shadi anudan yojana का लाभ किस प्रकार ले सकते है। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों आप को बता दे की इस योजना में अनुदान के साथ ही महिलाओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योगी सरकार इसे जरूरतमंद ज्यादा परिवारों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। इसमें लाभार्थी के खाते में सीधे पैसे डाले जाते हैं। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जनजाति/ सनुचित जाति कि लड़कियों कि शादी के लिए “अनुदान योजना” को “सामूहिक विवाह योजना” के नाम से शुरू करने के विचार है ।

Benefit of shadi anudan yojana UP

1. विवाह अनुदान योजना के तहत पिता को पुत्री के विवाह के लिए सरकार 51,000/- रूपये आर्थिक सहायता के रूप में देगी।

2. यदि किसी लड़की की सदी अंतर्जातीय में होती है तो उसे सरकार की और से 55,000/- रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

3. यदि सामूहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक स्थल पर आयोजित होने की दशा में 5,000/- (पाँच हजार रूपये मात्र) प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

Eligibility of shadi anudan yojana UP

1. विवाह अनुदान योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश स्थायी निवासी ले सकते हैं।
2. इस योजना का लाभ केवल बेटियों को मिलता है।

3. उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 के अंतर्गत परिवार की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 46,000 रुपये हो। और शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये से कम होनी चाहिए।

4. विवाह अनुदान योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और साथ ही सामान्य वर्ग बाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Document for shadi anudan yojana UP

1. आवेदक के पास आधार कार्ड का होना होना चाहिए।
2. आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

3. आवेदक के पास आय प्रमाण प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
4. आवेदक के पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।

5. बेटी का आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
6. आवेदक का शादी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

7. उस के बैंक खाते का विवरण भी होना चाहिए।

Online Application of shadi anudan yojana Uttar Pradesh

1. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट जाना होगा।

2. इस के बाद जब वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो इस तरह का पेज खुलेगा।

shadi anudan yojana Uttar Pradesh

3. उस के बाद विवाह हेतु अनुदान आर्थिक सहायता लिंक पर क्लिक करना होगा। उस लिंक पर क्लिक करिए।

विवाह हेतु अनुदान

 

4. इस इ बाद आपके सामने तीन श्रेणिया होगी अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।

Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

5 Comments

Leave a Reply to apparao Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.